बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास है मुद्रा लोन : डीडीसी
धनबाद. एक्सीस बैंक ने मंगलवार को मुद्रा लोन की शुरुआत की. सिटी सेंटर स्थित ब्रांच में आयोजित समारोह में 20 लाभुकों को लोन दिया गया. मौके पर डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुद्र्रा लोन से बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया है. एक्सीस बैंक ने इसमें अग्रणी भूमिका निभाई […]
धनबाद. एक्सीस बैंक ने मंगलवार को मुद्रा लोन की शुरुआत की. सिटी सेंटर स्थित ब्रांच में आयोजित समारोह में 20 लाभुकों को लोन दिया गया. मौके पर डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुद्र्रा लोन से बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया है. एक्सीस बैंक ने इसमें अग्रणी भूमिका निभाई है.
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि गरीबों का जीवन स्तर उठाने में एक्सीस बैंक का अच्छा प्रयास है. मुद्रा लोन में जो बैंक सबसे अव्वल हो उसे ही सरकारी फंड दिया जाये. बैंक के रीजनल हेड सुनील गुरु बक्शानी व सर्कल हेड राजेश कुमार झा ने कहा कि बैंक की जो भी सुविधाएं हैं, उसका फायदा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना बैंक का उद्देश्य है.
कोलाकुसमा में एक्सीस बैंक की तीसरी शाखा खुली : कोलाकुसमा (ब्रह्मदेव चेंबर) में मंगलवार को एक्सीस बैंक की तीसरी शाखा का उद्घाटन मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने किया. इस मौके पर रिजनल हेड सुनील गुरु बक्शानी, सर्कल हेड राजेश कुमार झा, कलस्टर हेड प्रसन्नजित लाल, ब्रांच मैनेजर कुमार रवि, उद्यमी दीपक पोद्दार, राजेश कुमार सिंह आदि थे. सर्कल हेड श्री झा ने बताया कि झारखंड में यह 32वीं शाखा है. यह पहला बैंक है जिसने मोबाइल वॉयलेट लांच किया है.