धनबाद: मौजूदा व्यवस्था में बिना किसी आपत्ति के विभावि के अंगीभूत कॉलेजों में सेकेंड शिफ्ट के लिए स्नातक पार्ट वन का नामांकन मंगलवार से शुरू हो गया. पीके राय कॉलेज व एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में पहले दिन ही नामांकन के लिए बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पहुंचे थे. इसके अलावा सिंदरी कॉलेज, आरएसपी कॉलेज झरिया, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर तथा बीएसके कॉलेज मैथन में भी नामांकन शुरू हो गया है.
पूरक पासआउट से ज्यादा छंटे स्टूडेंट्स की भीड़ : स्पर्धा न रहने के कारण पूरक पासआउट से अधिक भीड़ नामांकन से छंटे स्टूडेंट्स की रही.
सरकार स्तर पर नियुक्ति के लिए पहल शुरू : सेकेंड शिफ्ट में कॉलेजों में क्लास संचालन के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की पहल भी सरकारी स्तर पर शुरू हो चुकी है. कॉलेजों से मौजूद मैन पावर तथा स्वीकृत पद से संबंधित रोस्टर मांगा गया. रोस्टर के आधार पर ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी.
