एडीआरएम के बंगले से पकड़े गये चार विषैले सांप
धनबाद. डीआरएम कार्यालय के निकट एडीआरएम एचके रघु के बंगले से मंगलवार को चार जहरीले सांप पकड़े गये. एडीआरएम अपने परिवार के साथ इसी बंगले में रहते हैं. कुछ दिनों से वहां पर सांप की आवाजाही देख उन्होंने स्नेक रेसक्यू टीम को बुलाया. गोमो में रेलवे में काम करने वाले सुब्रतो दे उर्फ बापी अपनी […]
धनबाद. डीआरएम कार्यालय के निकट एडीआरएम एचके रघु के बंगले से मंगलवार को चार जहरीले सांप पकड़े गये. एडीआरएम अपने परिवार के साथ इसी बंगले में रहते हैं.
कुछ दिनों से वहां पर सांप की आवाजाही देख उन्होंने स्नेक रेसक्यू टीम को बुलाया. गोमो में रेलवे में काम करने वाले सुब्रतो दे उर्फ बापी अपनी टीम के साथ आये और तीन कोबरा व एक क्रॉस धामिन सांप को पकड़ा. बंगला परिसर में और भी सांप होने की संभावना है. टीम में रवि सिंह, अमित गुप्ता व अन्य लोग मौजूद थे.
जंगल में छोड़ेंगे सांप : सुब्रतो उर्फ बापी ने बताया कि उन्होंने अभियान के तहत स्नेक रेसक्यू टीम का गठन किया है. नि:शुल्क कहीं भी जाकर सांप पकड़ते है. बताया कि पकड़े गये सांपों को जंगल में छोड़ दिया जायेगा. उनका मानना है कि लोग भी सुरक्षित रहे और सांपों को भी सुरक्षित रखा जाये. तसवीर में सांपों को पकड़े सुब्रतो.