लालू से दोस्ती महंगी पड़ेगी!

धनबाद. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर देश की कोयला राजधानी धनबाद का राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है. किसको टिकट मिला, किसका कटा. किसकी होगी जीत, कौन हारेगा. इस बार बिहार में किसका राज होगा. ऐसे सवालों पर जमकर माथापच्ची हो रही है. दरअसल धनबाद में बड़ी संख्या में बिहार के रहने वाले लोग हैं और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 8:50 AM
धनबाद. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर देश की कोयला राजधानी धनबाद का राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है. किसको टिकट मिला, किसका कटा. किसकी होगी जीत, कौन हारेगा. इस बार बिहार में किसका राज होगा. ऐसे सवालों पर जमकर माथापच्ची हो रही है. दरअसल धनबाद में बड़ी संख्या में बिहार के रहने वाले लोग हैं और उनका अपने इलाके से लगातार संपर्क भी है. आइए जानते हैं बिहार के राजनीतिक हालात पर वे क्या कहते हैं.
समस्तीपुर जिला के उदियारपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. अभी यहां पर सीटिंग विधायक जदयू के हैं. इस बार बदलाव की उम्मीद है. नीतीश सरकार ने क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं किया. इस बार जनता विकास के लिए वोट करेगी. मौका मिला तो बिहार में जा कर वोट डालेंगे.
अरुण श्रीवास्तव, बेकारबांध
नालंदा जिला के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. मौजूदा विधायक राजीव रंजन जदयू के थे. इस बार पाला बदल कर भाजपा में चले गये हैं. जनता दल-बदल करने वाले विधायक को सबक सिखायेगी. इस बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जदयू की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए कई काम किये हैं.
निशांत कुमार, धैया
जमुई जिला के जमुई विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. अभी जदयू के अजय प्रताप सिंह सीटिंग विधायक हैं. लेकिन वर्तमान विधायक ने पाला बदल कर भाजपा का दामन थाम लिया है. वर्तमान सीएम नीतीश कुमार अच्छे नेता हैं. विकास का बहुत काम किया. लेकिन लालू यादव से हाथ मिलाना गलत कदम है.
पप्पू सिंह, भेलाटांड़
जमुई जिला के झाझा विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. अभी जदयू के दामोदर राउत झाझा के सीटिंग विधायक हैं. सीटिंग विधायक ने मंत्री रहते हुए भी कोई काम नहीं किया. इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. हम लोगों ने लालू यादव के शासनकाल में बिहार में जंगल राज देखा है. नीतीश कुमार ने लालू यादव से हाथ मिला कर गलत किया है.
पवन सिंह, बारामुड़ी

Next Article

Exit mobile version