धनबाद को-ऑपरेटिव बैंक में आयकर सर्वे
धनबाद. आयकर विभाग ने मंगलवार को धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की मुख्य शाखा में सर्वे किया. सर्वे के दौरान बैंक के दो बचत खाता को सीज किया गया. सात अक्तूबर तक बकाया टीडीएस नहीं जमा करने पर दोनों खातों से राशि वसूल की जायेगी. आज दोपहर बाद आयकर विभाग की टीम धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक […]
धनबाद. आयकर विभाग ने मंगलवार को धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की मुख्य शाखा में सर्वे किया. सर्वे के दौरान बैंक के दो बचत खाता को सीज किया गया. सात अक्तूबर तक बकाया टीडीएस नहीं जमा करने पर दोनों खातों से राशि वसूल की जायेगी. आज दोपहर बाद आयकर विभाग की टीम धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की मुख्य शाखा पहुंची.
आयकर अधिकारी आरके गर्ग के नेतृत्व में पहुंची टीम ने वित्तीय वर्ष 2007-08 से 2014-15 तक के कागजात की जांच की. उन्होंने बताया कि धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक पर स्रोत पर आयकर कटौती (टीडीएस) मद में 14 लाख 36 हजार रुपया बकाया है.
बैंक को 31 जुलाई 2015 को ही बकाया टीडीएस जमा करने के लिए नोटिस भेजा गया था. लेकिन बैंक की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज भी जांच के दौरान बैंक अधिकारी पूरे कागजात मुहैया नहीं करा पाये. आयकर विभाग की ओर से बैंक प्रबंधन को सात अक्तूबर तक सभी कागजात व टीडीएस मद में बकाया राशि जमा करने को कहा गया है. अगर राशि नहीं जमा की जाती है तो आठ अक्तूबर को धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के एसबीआइ एवं ऐक्सिस बैंक स्थित बचत खातों को अटैच कर बकाये राशि की वसूली की जायेगी.