कोल बोर्ड को-ऑपरेटिव का चुनाव एक नवंबर को

धनबाद. धनबाद कोल बोर्ड इंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की प्रबंध समिति का चुनाव एक नवबंर को होगा. यह जानकारी समिति के प्रशासक देवशंकर प्रसाद ने बुधवार को दी. उन्होंने कहा कि नामांकन, नाम वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया 15 से 17 अक्टूबर तक पूरी होगी. वहीं बुधवार को हल्के शोर-शराबे के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 7:52 AM
धनबाद. धनबाद कोल बोर्ड इंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की प्रबंध समिति का चुनाव एक नवबंर को होगा. यह जानकारी समिति के प्रशासक देवशंकर प्रसाद ने बुधवार को दी. उन्होंने कहा कि नामांकन, नाम वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया 15 से 17 अक्टूबर तक पूरी होगी. वहीं बुधवार को हल्के शोर-शराबे के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया.
मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे लोग : बुधवार को सुबह साढ़े 10 बजे से ही समिति के सदस्य विभिन्न कोलियरियों से जगजीवन नगर स्थित मुख्यालय पहुंचने लगे थे. वे मतदाता सूची में गड़बड़ी होने का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था कि मतदाती सूची प्रकाशन की उन्हें जानकारी तक नहीं है.

आज ‘प्रभात खबर’ में खबर छपने के बाद उन्हें इस संबंध में पता चला. कहा : मतदाता सूची मे कई गड़बड़ी है. कई लोगों ने आपत्ति भी दर्ज करायी. समिति के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष अरबिंद कुमार सिंह भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि रिटायर और मृतक सदस्यों के नाम हटा कर मतदाता सूची प्रकाशित की जानी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version