बीबीएम कॉलेज परिसर में बच्चों ने किया हंगामा
बलियापुर. क्विज कंपीटिशन में कॉपी जांच किये बगैर परीक्षाफल घोषित किये जाने पर रविवार को सैकड़ों बच्चों ने बीबीएम कॉलेज में जम कर हंगामा किया. बच्चे परीक्षक से धक्का मुक्की करते हुए उन्हें घंटों घेरे रखा. अभिभावकों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ. छात्रों ने एक सौ से अधिक कॉपियां वहां से बरामद की, जिनमें […]
बलियापुर. क्विज कंपीटिशन में कॉपी जांच किये बगैर परीक्षाफल घोषित किये जाने पर रविवार को सैकड़ों बच्चों ने बीबीएम कॉलेज में जम कर हंगामा किया. बच्चे परीक्षक से धक्का मुक्की करते हुए उन्हें घंटों घेरे रखा. अभिभावकों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ. छात्रों ने एक सौ से अधिक कॉपियां वहां से बरामद की, जिनमें बिना जांच के नंबर दिया गया था.
क्या है मामला : बीबीएम कालेज परिसर में आधा दर्जन युवक सुधीर गोराई, सागर महतो, कार्तिक गोराई, श्याम मुखर्जी, बिमल मुखर्जी, संजीत महतो, भीम महतो ने क्वीज कंपीटीशन आयोजित किया था, जिसमें 400 बच्चों ने भाग ले रहे थे.
परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षाफल घोषित करने पर वहां हंगामा हो गया. छात्र आकाश, अमित, शिवम, यश, रोहित, योगेश, विशाल, शिवशंकर, प्रदीप, विकास कृष्ण, नितेश, राहुल आदि बच्चों ने आरोप लगाया कि परीक्षक ने कॉपी जांचने में अपने चहेतों को अधिक नंबर दिया है.
क्या कहते हैं परीक्षक : परीक्षक सुधीर, सागर, कार्तिक, श्यामल, बिमल, संजीत, भीम ने कहा कि छात्रों द्व्रारा लगाये गये आरोप सही हैं. गलती हुई है. दुबारा ऐसी गलती नहीं होगी.