सीबीएसइ ने बदला पैटर्न, अंक में सुधार के लिए दे सकेंगे इंप्रूवमेंट परीक्षा
धनबाद: ज्वांइट एंट्रांस एग्जामिनेशन (जेइइ) एडवांस में सेलेक्शन होने के बावजूद प्लस टू के अंक के कारण पिछड़ गये या अच्छा रैंक नहीं मिला, तो अब चिंता नहीं कीजिए. सीबीएसइ ने ऐसे स्टूडेंट को अपने मार्क्स में सुधार के लिए दोबारा मौका देने का फैसला लिया है. जो स्टूडेंट्स 2015 के प्लस टू में कम […]
धनबाद: ज्वांइट एंट्रांस एग्जामिनेशन (जेइइ) एडवांस में सेलेक्शन होने के बावजूद प्लस टू के अंक के कारण पिछड़ गये या अच्छा रैंक नहीं मिला, तो अब चिंता नहीं कीजिए. सीबीएसइ ने ऐसे स्टूडेंट को अपने मार्क्स में सुधार के लिए दोबारा मौका देने का फैसला लिया है. जो स्टूडेंट्स 2015 के प्लस टू में कम अंक प्राप्त किये हैं, वे सीबीएसइ की इंप्रूवमेंट परीक्षा में सारे विषयों की परीक्षा देकर अपने मार्क्स में सुधार कर सकते हैं. सीबीएसइ ने ऐसे तमाम स्टूडेंट को इसकी अनुमति दे दी है, जिन्हें 2015 की प्लस टू में कम अंक आये हो.
15 अक्तूबर तक है आवेदन भरने की तिथि
अपने मार्क्स में सुधार करने के लिए जो भी स्टूडेंट इंप्रूवमेट परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें 15 अक्तूबर तक आवेदन भर देना है. सीबीएसइ के अनुसार इसके लिए हर विषय के लिए 250 से 600 रुपये तक फी देनी होगी. ज्ञात हो कि अभी तक स्टूडेंट एक या दो विषयों में ही इंप्रूवमेंट दे पाते थे. लेकिन, 2016 मार्च में होनेवाली प्लस टू बोर्ड परीक्षा में सारे विषयों में इंप्रूवमेंट लिया जायेगा.
छात्रों को होगा फायदा
सीबीएसइ के इस नियम से उन छात्रों को काफी फायदा होगा, जो प्लस टू के मार्क्स के कारण अपना जेइइ एडवांस मे अच्छा रैंक प्राप्त नहीं कर पाये. प्लस टू में मार्क्स अच्छे नहीं आने के कारण ऑल इंडिया रैंक में ऐसे छात्र पिछड़ जाते हैं. उन्हें जेइइ एडवांस में अच्छे अंक आने के बावजूद उनका रैंक कम हो जाता है.
इसका फायदा काफी संख्या में स्टूडेंट्स को होगा. इससे एक बार प्लस टू में मार्क्स कम हो जाने के बाद भी स्टूडेंट को मार्क्स बढ़ाने का मौका मिलेगा. यह राहत की बात है.
आर आर मीणा, रीजनल आॅफिसर, सीबीएसइ पटना