profilePicture

गुणवत्ता ही एरलडाइट की पहचान : रजक

धनबाद. हंट्समैन इंटरनेशनल लिमिटेड का कारपेंटर मिलन समारोह सोमवार को एक होटल में हुआ. कंपनी के झारखंड इंचार्ज संतोष कुमार रजक ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने हंट्समैन की एरलडाइट (कारपेंटर) प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी. कहा कि प्रोडक्ट की गुणवत्ता में कंपनी किसी तरह का समझौता नहीं करती है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2015 9:08 AM
धनबाद. हंट्समैन इंटरनेशनल लिमिटेड का कारपेंटर मिलन समारोह सोमवार को एक होटल में हुआ. कंपनी के झारखंड इंचार्ज संतोष कुमार रजक ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने हंट्समैन की एरलडाइट (कारपेंटर) प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी. कहा कि प्रोडक्ट की गुणवत्ता में कंपनी किसी तरह का समझौता नहीं करती है.

उच्च क्वालिटी की गुणवत्ता के कारण ही यह लोगों की पहली पसंद बन गयी है. एरिया सेल्स मैनेजर हिमांशु तिवारी ने प्रोडक्ट की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी. विक्रय प्रबंधक शंकर शर्मा ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए नये उत्पादों की जानकारी दी. कारपेंटरो ने प्रोडक्ट के बारे में कई सवाल पूछे. अधिकारियों ने बारी-बारी से सभी का जबाव दिया. समारोह में धनबाद के 90 कारपेंटरों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version