दो कॉमर्शियल अफसर सरकार से मांगेगा माडा

धनबाद: सर्वे के आधार पर माडा ने बाजार फीस के लिए 253 एजेंसियों को चिह्नित किया है. इसमें अब तक केवल 81 बड़े व मध्यम स्तर की एजेंसिंयों को नोटिस किया गया है. चिन्हित एजेंसियों में छोटे-छोटे व्यवसायी शामिल हैं. माडा उनकी भी सूची तैयार कर रहा है. सोमवार को माडा मुख्यालय में एमडी अनिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2015 9:10 AM
धनबाद: सर्वे के आधार पर माडा ने बाजार फीस के लिए 253 एजेंसियों को चिह्नित किया है. इसमें अब तक केवल 81 बड़े व मध्यम स्तर की एजेंसिंयों को नोटिस किया गया है. चिन्हित एजेंसियों में छोटे-छोटे व्यवसायी शामिल हैं.

माडा उनकी भी सूची तैयार कर रहा है. सोमवार को माडा मुख्यालय में एमडी अनिल पांडेय की अध्यक्षता में बाजार फीस की बैठक में यह बात सामने आयी. बाजार फीस मामले में प्रगति की समीक्षा के दौरान खुलासा हुआ कि अब तक हुए नोटिस के आधार पर बकाया राशि साढ़े सोलह सौ करोड़ से अधिक पहुंच चुकी है. यह राशि अभी और बढ़ेगी. यह भी सामने आया कि माडा के बाजार फीस विभाग में दो कॉमर्शियल ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति जरूरी है. सरकार को उनकी नियुक्ति के लिए लिखा जायेगा.

बैठक में सर्वे का काम तेज करने तथा छोटे व्यवसायी जो बाजार फीस के अंतर्गत आ रहे हैं उन्हें भी नोटिस भेजने को कहा गया. इस दौरान संबंधित एजेंसी से बकाया राशि की वसूली के लिए रणनीति बनायी गयी.

Next Article

Exit mobile version