एनआइपीएम की 21 वीं वर्षगांठ मनी
धनबाद. बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत धनबाद के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल चिकित्सा वैन द्वारा इलाज सहित कई कार्य किये जा रहे हैं. उसमें रोगियों की संख्या में पहले की अपेक्षा कमी आयी है. ये बातें कोयला नगर स्थित नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (एनआइपीएम) धनबाद चैप्टर की 21वीं वर्षगांठ के […]
उसमें रोगियों की संख्या में पहले की अपेक्षा कमी आयी है. ये बातें कोयला नगर स्थित नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (एनआइपीएम) धनबाद चैप्टर की 21वीं वर्षगांठ के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) सह एनआइपीएम धनबाद चैप्टर के अध्यक्ष विनय कुमार पंडा ने कही. उन्होंने कहा कि कोलियरी क्षेत्रों में ठेकेदारों के द्वारा जो भी कार्य कराये जा रहे हैं, उनके वेतन, पीएफ आदि का समय-समय पर निरीक्षण करना चाहिए. निरीक्षण के दौरान जो खामियां आती हैं, उसकी सूचना मुख्यालय को भी देनी चाहिए. मौके पर पूर्व महाप्रबंधक (कार्मिक/औद्योगिक संबंध) सह उपाध्यक्ष एनआइपीएम अभयानंद पाठक ने चैप्टर के बारे में जानकारी दी. महाप्रबंधक (सीएसआर) पीके चौधरी ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा सीएसआर के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब का सौंदर्यीकरण, शौचालय निर्माण आदि का कार्य कराया जा रहे है.