गया पुल चौड़ीकरण का प्रस्ताव खारिज

धनबाद: धनबाद रेल मंडल प्रबंधक ने नगर निगम के गया पुल चौड़ीकरण के प्रस्ताव को खारिज करते हुए उसकी जगह बेकारबांध से नया बाजार तक फ्लाइओवर बनाने के प्रस्ताव पर सहमति जतायी है. मंगलवार को डीआरएम व मेयर के बीच हुई बैठक में इसके अलावा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. डीआरएम ने कहा कि वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 8:30 AM
धनबाद: धनबाद रेल मंडल प्रबंधक ने नगर निगम के गया पुल चौड़ीकरण के प्रस्ताव को खारिज करते हुए उसकी जगह बेकारबांध से नया बाजार तक फ्लाइओवर बनाने के प्रस्ताव पर सहमति जतायी है. मंगलवार को डीआरएम व मेयर के बीच हुई बैठक में इसके अलावा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. डीआरएम ने कहा कि वह फ्लाइ ओवर के प्रस्ताव को मुख्यालय भेज देंगे. बैठक में नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह, कार्यपालक अभियंता इंद्रेश शुक्ला, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता शिवनाथ राम आदि मौजूद थे.
वासेपुर जलमीनार को एनओसी के लिए रेलवे ने मांगा 1.16 करोड़
वासेपुर जलमीनार को एनओसी देने के लिए रेलवे ने निगम से 1.16 करोड़ रुपया मांगा है. मेयर ने बताया कि वासेपुर जलमीनार के लिए रेलवे की जमीन पर छह सौ मीटर पाइप लाइन बिछायी जानी है. मामला काफी दिनों से लंबित है. रेलवे ने एनओसी के लिए 1.16 करोड़ रुपया मांगा है. एनओसी की राशि के लिए नगर विकास सचिव को पत्र लिखा जायेगा.
होल्डिंग व होर्डिंग्स का मामला उठा : बैठक में होल्डिंग व होर्डिंग्स का मामला उठा. मेयर ने कहा कि निगम क्षेत्र में जो भी होर्डिंग्स लगे हैं, उसका शुल्क रेलवे को देना होगा. इस पर डीआरएम ने कहा कि रेलवे में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. रेलवे इससे बाहर है. होल्डिंग टैक्स पर डीआरएम ने कहा कि यह भी मेरे प्रावधान में नहीं है. दोनों मामला दें. मुख्यालय से दिशा-निर्देश मांगा जायेगा. इसके बाद ही इस पर विचार किया जायेगा.
पंपू तालाब का सौंदर्यीकरण व झरिया पुल के पास बनेगा पार्क
पंपू तालाब का सौंदर्यीकरण व झरिया पुल के पास पार्क बनाने का मामला उठा. डीआरएम ने कहा कि झरिया पुल की खाली जमीन पर पार्क के प्रस्ताव को मुख्यालय हाजीपुर भेज दिया गया है. पंपू तालाब के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव दें. इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
सिजुआ रेलवे ट्रैक से पास होगी पाइप लाइन
सिजुआ में वर्षों से लंबित जलापूर्ति योजना को हरी झंडी मिल गयी. सिजुआ रेलवे ट्रैक से पाइप लाइन को लेकर एनओसी का मामला लटका हुआ था. मंगलवार को डीआरएम ने जल्द एनओसी देने का आश्वासन दिया. मेयर ने बताया कि सिजुआ रेलवे ट्रैक के एनओसी के लिए रेलवे को राशि जमा की गयी थी. डीआरएम ने जल्द एनओसी देने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version