झरिया में झड़प, माहौल बिगाड़ने की कोशिश

झरिया. झरिया के चार नंबर मोड़ पर बाइक ओवरटेक करने के दौरान मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे दो बाइक सवारों के बीच नोक-झोंक हो गयी. नोक-झोंक के बाद ऊपर कुल्ही के बाइक सवार युवकों ने सहारा कर्मी किरण कुमार की जमकर पिटाई कर दी. वह घायल हो गया. आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 8:31 AM
झरिया. झरिया के चार नंबर मोड़ पर बाइक ओवरटेक करने के दौरान मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे दो बाइक सवारों के बीच नोक-झोंक हो गयी. नोक-झोंक के बाद ऊपर कुल्ही के बाइक सवार युवकों ने सहारा कर्मी किरण कुमार की जमकर पिटाई कर दी. वह घायल हो गया. आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच किरण कुमार ने अपने लोगों को फोन कर बुला लिया. जब वे लोग पहुंचे तो दूसरे बाइक सवारों के साथ भिड़त हो गयी. तब तक पुलिस पहुंच गयी. पुलिस को देख भगदड़ मच गयी.
क्या है पूरा घटनाक्रम : किरण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर बनियाहीर से फतेहपुर लेन स्थित अपने वकील से मिलने जा रहे थे. मेन रोड में एक मिठाई दुकान के समीप कुछ युवकों ने उनकी बाइक में अपनी बाइक सटा दी. जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया. कुछ बोलता, तभी लोगों ने अकेला देखकर उसकी पिटाई कर दी. वहीं दूसरे पक्ष के आरिफ शाह, पिता कल्लू शाह ने बताया कि वह अपने जीजा कलीम के साथ अपने घर ऊपर कुल्ही से झरिया बाजार जा रहा था. इस क्रम में किरण ने ओवरटेक करने के क्रम में उसकी गाड़ी में अपनी बाइक सटा दी. विरोध किया तो मारपीट करने लगे. इतने में उसका दोस्त इमरान शाह बचाने के लिए पहुंच गया. उसकी भी पिटाई कर दी गयी. दोनों पक्षों ने झरिया थाना में लिखित शिकायत की है.
तमाशबीन बने रहे लोग
प्रथम पक्ष के किरण कुमार को बाजू व आंख के पास चोटें आयी हैं, जबकि दूसरे पक्ष के आरिफ शाह का सिर फट गया. दायां हाथ में चोट है. इमरान के गले में चोट का निशान है. सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घायल किरण को पुलिस ने काफी देर तक थाना में बैठाये रखा. वह बार-बार पुलिस से पेट दर्द की शिकायत कर रहा था. फिर भी पुलिस को सहारा कर्मी पर तरस नहीं आयी. कुछ नेताओं के दबाव में पुलिस दूसरे पक्ष के लोगों का इलाज कराने में जुटी रही.
पुलिस बल तैनात
कुछ नशेबाजों ने भीड़ में बोतल फेंक कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया. बोतल के टुकड़ों से एक महिला व पुरुष घायल हो गये. बिगड़ते माहौल को देखते हुए वे अपने घर चले गये. माहौल अभी भी तनावपूर्ण है. झरिया थाना में शस्त्र बल के साथ पुलिस जवान तैयार है. गश्त तेज कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version