डिक्की गोलीकांड : टुन्ना ब्रदर्स एंड सन पर एफआइआर
धनबाद: वासेपुर नीचे मुहल्ला में फहीम के भांजे बंटी के कर्मी मुस्तफा अंसारी उर्फ डिक्की को गोली मारे जाने की घटना में ऋतिक की शिकायत पर बैंक मोड़ थाना में टुन्ना ब्रदर्स व बेटे के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. ऋतिक का आरोप है कि टुन्ना खान के भाई राजू, सिंकू, फैजी, खलेरा भाई […]
धनबाद: वासेपुर नीचे मुहल्ला में फहीम के भांजे बंटी के कर्मी मुस्तफा अंसारी उर्फ डिक्की को गोली मारे जाने की घटना में ऋतिक की शिकायत पर बैंक मोड़ थाना में टुन्ना ब्रदर्स व बेटे के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. ऋतिक का आरोप है कि टुन्ना खान के भाई राजू, सिंकू, फैजी, खलेरा भाई भोलू व टुन्ना के बेटे अमन ने गोली मारी है. बकौल ऋतिक वे लोग उसे जान से मारना चाह रहे थे. गोली उस पर चलायी गयी, उसने पिस्टल पकड़ ली. फायरिंग में डिक्की को गोली लगी है.
ऋतिक का कहना है कि वह व डिक्की बंटी के घर पर थे. रात को बाइक से डिक्की के साथ वह अपने घर जा रहा था. रास्ता में टुन्ना के बेटे व भाइयों ने रोककर फायरिंग की. फैजी बोल रहा था मारो, बचना नहीं चाहिए. जान मारने के प्रयास, आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज केस का अनुसंधानकर्ता एएसआइ सुनील कुमार सिंह को बनाया गया है. इधर डिक्की की मां साबना खातून की अोर से एसपी को दिये आवोदन में गोली मारने वाले के रूप में टुन्ना के बेटे व भाइयों का नाम लिखा है.
फहीम की बहन का आरोप : फहीम की बहन यासमीन खान ने आरोप लगाया है कि उसका फहीम से कोई लेना-देना नहीं है. फहीम व उसका बेटा कुछ भी करता है तो पुलिस मेरे बेटों को नामजद कर देती है. फहीम व उसका कारोबार अलग-अलग है.
फैजी वाराणसी में व अमन मुगमा में : टुन्ना के भाई राजू का कहना है कि डिक्की गोलीकांड में साजिश के तहत उनलोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. पूरा मामला गलत है. टुन्ना हत्याकांड में गवाही से नहीं पलटने के कारण परिजनों को फंसाया जा रहा है. भाई फैजी रविवार से ही वारणसी में है. भतीजा अमन मुगमा में था. फैजी ने तो वाराणसी से पुलिस से बात भी की है. केस में उनलोगों का भी नाम दे दिया गया है. पुलिस जांच करे, सच्चाई सामने आ जायेगी. पुलिस को गोलीबारी में टुन्ना ब्रदर्स व बेटे की संलिप्ता के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. पुलिस वादी व अभियुक्त पक्ष के लोगों के मोबाइल लोकेशन निकाल रही है.
बलिया पुलिस ने युवक को पकड़ा
बलिया (यूपी) की पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से थाना क्षेत्र से एक युवक डिल्लू को पकड़कर अपने साथ ले गयी. जानकारी के अनुसार करोड़ो रुपये के अष्टधातु की मूर्ति चोरी करने के आरोपी गिरोह की तलाश में बलिया (यूपी) जिले के पकड़ी थाना की पुलिस बीते रविवार को यहां पहुंची थी.