सेवानिवृत्ति के बाद भी काम लेने पर दो माडाकर्मी दंडित

धनबाद: खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (माडा) में सेवानिवृत्ति की अवधि पार हो जाने के बाद भी नौकरी जारी रखने के मामले में दोषी दो कर्मचारियों को एमडी अनिल पांडेय ने आर्थिक दंड देने का आदेश दिया है. ये दोनों कर्मचारी शिव कुमार झा ( सहायक लेखा विभाग) तथा दिनेश यादव बिल बनाने वाले लिपिक हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 7:58 AM
धनबाद: खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (माडा) में सेवानिवृत्ति की अवधि पार हो जाने के बाद भी नौकरी जारी रखने के मामले में दोषी दो कर्मचारियों को एमडी अनिल पांडेय ने आर्थिक दंड देने का आदेश दिया है. ये दोनों कर्मचारी शिव कुमार झा ( सहायक लेखा विभाग) तथा दिनेश यादव बिल बनाने वाले लिपिक हैं.
क्या है मामला : चार माडाकर्मियों के सेवानिवृत्ति की तिथि के बाद भी नौकरी में बने रहने की खबर मिलने पर माडा प्रबंधन ने आरोपी कर्मचारियों को निलंबित कर जांच शुरू की.

इस मामले में जिन कर्मियों को निलंबित किया उन पर दोष साबित नहीं हो सका. वहीं इस मामले में दो अन्य कर्मचारी दोषी पाये गये. उनके वेतन से अतिरिक्त भुगतान की रकम काटने का आदेश दिया गया है. सूत्रों के अनुसार दोनों कर्मचारियों के वेतन से एक लाख रुपए से अधिक रकम काटने का आदेश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version