धनबाद :राज हाइ स्कूल, झरिया को धनसार स्थित कामधेनु पेट्रोल पंप के समीप खाली पड़ी करीब दो एकड़ जमीन पर शिफ्ट करने पर सहमति बन गयी है. जबकि धनसार स्थित कुमार टॉकिज के सामने की जमीन पर आरएसपी कॉलेज प्रबंधन और माडा प्रबंधन द्वारा दावा ठोंक देने से कोई सहमति नहीं बन पायी.
झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) कार्यालय में मंगलवार को हुई एक बैठक में अग्नि प्रभावित इलाकों से दोनों शैक्षणिक संस्थानों तथा माडा के जलागार की शिफ्टिंग पर चर्चा हुई.
बैठक में माडा के प्रबंध निदेशक अनिल पांडेय, जेआरडीए के आर एंड आर गोपालजी, भू-अर्जन पदाधिकारी युगल किशोर, आरएसपी कॉलेज के प्राचार्य जेएम लुगून, झरिया राज हाइ स्कूल के प्राचार्य सहित कई लोग मौजूद थे. माडा एमडी श्री पांडेय ने कहा कि अगर कामधेनु पेट्रोल पंप के समीप खाली लगभग नौ एकड़ जमीन में से माडा को चार एकड़ भी मिल जाये तो यहां जलागार व कर्मचारियों का क्वार्टर बनाया जा सकता है. यहां जलागार बनने से संपूर्ण झरिया में जलापूर्ति करने में आसानी होगी. आरएसपी कॉलेज के प्राचार्य श्री लुगून ने कहा कि कॉलेज को यहीं शिफ्ट करने की योजना पहले से है. इसलिए यह जमीन कॉलेज को मुहैया करायी जाये. झरिया से छात्रों को यहां आने में सहूलियत होगी. डिगवाडीह के पास भी एक खाली भू-खंड में कॉलेज शिफ्ट करने पर चर्चा हुई. कामधेनु पंप के सामने खाली लगभग दो एकड़ जमीन राज हाइ स्कूल को देने पर सहमति बनी.बाद में गोपालजी ने बताया कि इस पर अंतिम निर्णय जेआरडीए प्रबंध पर्षद की बोर्ड की बैठक में लिया जायेगा.
