केंद्रीय गुरुद्वारा के समक्ष धरना

धनबाद: केंद्रीय गुरुद्वारा कमेटी के विभिन्न पदाधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सिख यूथ फेडरेशन की ओर से शुक्रवार को गुरुद्वारा के मुख्य द्वार पर धरना दिया. मौके पर सभा में विभिन्न वक्ताओं ने एक स्वर में कमेटी के पदाधिकारी राजेंद्र सिंह चहल, दरबारा सिंह तथा गुरुचरण सिंह मांझा पर लंबे समय से पदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2013 9:26 AM

धनबाद: केंद्रीय गुरुद्वारा कमेटी के विभिन्न पदाधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सिख यूथ फेडरेशन की ओर से शुक्रवार को गुरुद्वारा के मुख्य द्वार पर धरना दिया. मौके पर सभा में विभिन्न वक्ताओं ने एक स्वर में कमेटी के पदाधिकारी राजेंद्र सिंह चहल, दरबारा सिंह तथा गुरुचरण सिंह मांझा पर लंबे समय से पदों पर कब्जा रखने का आरोप लगाया.

आय-व्यय का लेखा जोखा संगत के समक्ष प्रस्तुत न करने तथा संविधान को अपने हित में बना लेने का आरोप लगाया. स्वार्थ के लिए गुरु पर्व पर निकलने वाली शोभायात्राकी तिथि में भी फेर बदल करने की बात कही गयी. चेतावनी दी कि धरना क्रमवार चलेगा तथा मांगें पूरी न होने पर भूख हड़ताल की जायेगी.

समझौता का प्रयास : शाम चार बजे कमेटी के दरबार सिंह सहित कुछ सदस्यों ने बातचीत की पहल भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. विरोधियों का निर्णय है कि चुनाव उनकी पहली मांग है. धरनार्थियों में एफ सिंह, सनकी सिंह, नीशू सिंह, गुरुदीप सिंह, परविंदर सिंह, रिपी सिंह, महेंद्र सिंह, सोनी सिंह, मोनी सिंह, अजीत सिंह, कमल कौर, तजेंद्र कौर, परमजीत कौर आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version