केंदुआ: धनबाद-बोकारो नेशनल हाइवे पर पुटकी थाना क्षेत्र के बरमसिया कतरी पुल के समीप रविवार की सुबह कार के धक्के से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी.
जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया. धक्का मार कर भाग रहे वैगन आर कार का चक्का फट जाने के बाद कपुरिया पुलिस ने उसे जब्त कर लिया. दुर्घटना में मृत युवक का नाम विशांत (36) बताया जाता है. जबकि घायल युवक जीतेश कुमार इंडियन रिजर्व बटालियन का सिपाही है. वह चाईबासा में पदस्थापित है.
मोटरसाइकिल सवार युवक मलकेरा से शादी समारोह में शामिल होकर डिगवाडीह लौट रहे थे. वहीं कार पर सवार लोग भी गिरिडीह से बारात कर बोकारो लौट रहे थे. दुर्घटना के बाद घायलों को पुटकी स्थित नर्सिग होम में भरती कराया गया. विशांत को डॉक्टर ने बोकारो जेनरल अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.