भाजपा धर्म-जाति की राजनीति नहीं करती
धनबाद: सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि भाजपा कभी धर्म-जाति की राजनीति नहीं करती. बल्कि हमेशा राष्ट्रीय हित में संघर्ष करती रही है. रविवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा की ओर से शरीफ कॉम्पलेक्स (नया बाजार) में आयोजित बुद्धिजीवी मिलन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि […]
धनबाद: सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि भाजपा कभी धर्म-जाति की राजनीति नहीं करती. बल्कि हमेशा राष्ट्रीय हित में संघर्ष करती रही है. रविवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा की ओर से शरीफ कॉम्पलेक्स (नया बाजार) में आयोजित बुद्धिजीवी मिलन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि पार्टी देश के हर नागरिक को अपना वोटर समझती है.
कुछ राजनीतिक दल अल्पसंख्यकों को वोट बैंक समझते हैं. भाजपा का राष्ट्रीय सोच है. शहीद अब्दुल हमीद जैसे देश भक्तों की भाजपा पूजा करती है. भाजपा के जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने कहा कि पार्टी देश के हर नागरिक का विकास सोचती है. समारोह की अध्यक्षता मो. शकील राणा तथा संचालन बबलू फरीदी ने किया.
समारोह को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो. सरिता श्रीवास्तव, संतलाल प्रमाणिक, मानस प्रसून, नितिन भट्ट, पारो खान, सोना खान, हलीम खान, इमरान शेख, राजा दौलताना सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.
कई ने ली भाजपा की सदस्यता
सम्मेलन में जावेद अंसारी, सैयद इनाम, खुर्शीद अनवर, मो. गुलाब रब्बानी, आसमा खातून, साहिना परवीन सहित कई ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया. अल्पसंख्यक मोरचा के महामंत्री हाजी सलाउद्दीन ने सभी का स्वागत किया.