बाजार फीस के खिलाफ सड़क पर व्यवसायी
धनबाद: माडा की बाजार फीस के खिलाफ जिला चेंबर के पूर्वघोषित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को व्यवसाइयों ने काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया. 11अक्तूबर को कैंडल मार्च निकालने का कार्यक्रम तय है. जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता व महासचिव चेतन प्रकाश गोयनका ने कहा कि जब तक सरकार बाजार फीस कानून को वापस नहीं […]
धनबाद: माडा की बाजार फीस के खिलाफ जिला चेंबर के पूर्वघोषित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को व्यवसाइयों ने काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया. 11अक्तूबर को कैंडल मार्च निकालने का कार्यक्रम तय है. जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता व महासचिव चेतन प्रकाश गोयनका ने कहा कि जब तक सरकार बाजार फीस कानून को वापस नहीं लेगी, चेंबर का आंदोलन जारी रहेगा. दुर्गोत्सव के बाद तीसरे चरण के आंदोलन की घोषणा की जायेगी.
विरोध प्रदर्शन में पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष मो सोहराब, सचिव अजय नारायण लाल, कोषाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया, कोषाध्यक्ष एसके चक्रवर्ती, प्रमोद गोयल, रांगाटांड़ चेंबर अध्यक्ष संजय माकन, सचिव श्याम गुप्ता, कतरास रोड चेंबर अध्यक्ष दिनेश हेलीवाल, पार्क मार्केट चेंबर अध्यक्ष आशीष वर्मा, मनीष अग्रवाल सहित काफी संख्या में अन्य चेंबरों के पदाधिकारी शामिल थे.
52 चेंबरों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया : बैंक मोड़, पुराना बाजार, कतरास रोड, पार्क मार्केट, सरायढेला चेंबर सहित 52 चेंबरों ने एक साथ काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता व महासचिव चेतन प्रकाश गोयनका ने कहा कि शहरी क्षेत्र के सभी चेंबर के पदाधिकारी 11 अक्तूबर को बैंक मोड़ से श्रीराम प्लाजा तक कैंडल मार्च निकालेंगे. दूर-दराज के चेंबर अपने-अपने क्षेत्र में कैंडल मार्च निकालेंगे.
…अब सहने की स्थिति में नहीं हैं और टैक्स : व्यवसायियों का दर्द. टैक्स का बोझ लगातार बढ़ रहा है. वैट, टीडीएस, इनकम टैक्स, सर्विस टैक्स, इंट्री टैक्स दे रहे हैं. लेबर, फायर, पॉल्यूशन के लाइसेंस के लिए एड़ी चोटी एक करनी पड़ती है. जब तक ऊपरी चढ़ावा नहीं दिया जाता लाइसेंस नहीं मिलता. इसके अलावा इलेक्ट्रिसिटी, पीएफ व इएसआइ भी देना पड़ता है. इस बोझ से पहले से दबे हुए हैं. बाजार फीस का भार सहने की स्थिति में नहीं है. सरकार बाजार फीस कानून वापस ले अन्यथा उद्योग धंधा बंद कर देंगे. इधर, पुटकी चेंबर ऑफ कामर्स के सदस्यों ने भी बाजार फीस का विरोध किया. मौके पर चेंबर अध्यक्ष मुर्तजा अंसारी, राम प्रताप शर्मा, केदार वर्णवाल, निरंजन शर्मा, महेंद्र वर्णवाल, मो रफीक अंसारी, श्यामलाल आदि थे.