ब्राह्नाण विचार मंच ने मनायी परशुराम जयंती

धनबाद: अखिल भारतीय ब्राह्नाण विचार मंच की ओर से रविवार को सीएमपीएफ स्थित शिव मंदिर में भगवान परशुराम की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता आदिनाथ पांडेय व संचालन शिवाशीष पांडेय ने किया. मौके पर आचार्य विष्णुदत्त मिश्र ने कहा कि भगवान परशुराम चिरंजीवी है, इनका अवतार ही आततायियों के विनाश के लिए हुआ था. उन्होंने इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

धनबाद: अखिल भारतीय ब्राह्नाण विचार मंच की ओर से रविवार को सीएमपीएफ स्थित शिव मंदिर में भगवान परशुराम की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता आदिनाथ पांडेय व संचालन शिवाशीष पांडेय ने किया. मौके पर आचार्य विष्णुदत्त मिश्र ने कहा कि भगवान परशुराम चिरंजीवी है, इनका अवतार ही आततायियों के विनाश के लिए हुआ था.

उन्होंने इस अक्षय तृतीया के पर्व को दीपावली से भी शुभ बताया. वहीं पृथ्वीराज पांडेय ने महिला एवं युवा ब्राrाण मंच के स्थापना पर जोर दिया व सरकार से मांग की कि परशुराम जयंती को राष्ट्रीय पर्व घोषित किया जाये.

कार्यक्रम में दयानंद तिवारी, डॉ अजरुन पांडेय, रवींद्र प्रकाश द्विवेदी, सत्यदेव पांडेय, अशोक कुमार दुबे, श्रीनाथ तिवारी, आरएन मिश्र, भक्तिनाथ मिश्र, जनक देव पांडेय, अजय मिश्र, सतीश पांडेय, चिन्मय झा, सुमन मिश्र, जनकदेव पांडेय, अजय मिश्र, विनोदानंद मिश्र, उमेश चंद्र मिश्र, राजेश उपाध्याय, शरदेंदु शेखर पांडेय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version