10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजूडीह-भागा रेलखंड पर खतरा

चासनाला: पूर्वी झरिया क्षेत्र के न्यू इस्ट भौंरा से करीब सौ मीटर व भौंरा रेलवे स्टेशन से पांच सौ मीटर की दूरी पर शनिवार को जोरदार आवाज के साथ जमीन में 5-7 फुट गोफ बन गया. वहां से गैस रिसाव शुरू हो गया है. रिसाव से आद्रा रेल मंडल के भोजूडीह-भागा रेलखंड पर खतरा उत्पन्न […]

चासनाला: पूर्वी झरिया क्षेत्र के न्यू इस्ट भौंरा से करीब सौ मीटर व भौंरा रेलवे स्टेशन से पांच सौ मीटर की दूरी पर शनिवार को जोरदार आवाज के साथ जमीन में 5-7 फुट गोफ बन गया. वहां से गैस रिसाव शुरू हो गया है. रिसाव से आद्रा रेल मंडल के भोजूडीह-भागा रेलखंड पर खतरा उत्पन्न हो गया है.

कॉलोनी के लोग भी दहशत में हैं. यहां के लोगों को एक बार पुन: विस्थापन की चिंता सताने लगी है. गोफ के बाद गैस रिसाव के साथ निकले काले धुएं से सुदामडीह मेन कॉलोनी, थाना व भौंरा स्टेशन भर गया.

धुआं देख बड़ी संख्या में लोग गोफ स्थल पर पहुंचे. सूचना पाकर परियोजना पदाधिकारी एसपी श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण किये. प्रबंधन ने तत्काल गोफ की भराई शुरू करवा दी है. रिसाव के समीप करीब 75 कच्चे मकान हैं. इन्हें सीओसीपी के विस्तारीकरण में इस्ट भौंरा से यहां बसाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें