कतरास में मची गरबा की धूम

कतरास: शरद पूर्णिमा की रात कतरास के गरबी चौक पर रात भर धमाल रहा. गुजराती समाज के लोग श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर परंपरानुसार गरबा पर रात भर झूमे. वृद्ध दामजी भाई चौहान का भी उत्साह देखने लायक था. मौके पर भरत खत्री, दीपक चावड़ा तथा जयेश मेहता ने अपने गीतों पर सबको थिरकने पर मजबूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2013 9:45 AM

कतरास: शरद पूर्णिमा की रात कतरास के गरबी चौक पर रात भर धमाल रहा. गुजराती समाज के लोग श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर परंपरानुसार गरबा पर रात भर झूमे. वृद्ध दामजी भाई चौहान का भी उत्साह देखने लायक था.

मौके पर भरत खत्री, दीपक चावड़ा तथा जयेश मेहता ने अपने गीतों पर सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान कई प्रतियोगिताएं भी हुईं.

बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम काव्या वाघेला, द्वितीय देव ठक्कर, तृतीय राजवी चावड़ा, गरबा सजावट प्रतियोगिता में प्रथम अलका चावड़ा, द्वितीय मेघा बजानिया, तृतीय डिंपल मेहता, चुनरी सजावट प्रतियोगिता में प्रथम रश्मि ठक्कर, द्वितीय टीना ठक्कर, तृतीय दर्शना दोशी, आरती थाली सजावट प्रतियोगिता में प्रथम दर्शना चोटालिया, द्वितीय ममता वाघेला, तृतीय चेतना दोशी, गरबा प्रतियोगिता में प्रथम जय दोशी, द्वितीय वंशिका ठक्कर, तृतीय मेघा बजानियां, चतुर्थ विशाल बजानियां व पंचम चांदनी ठक्कर को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता का संचालन किरण चावड़ा ने किया.

Next Article

Exit mobile version