इंप्लायमेंट एक्सचेंज में रजिस्ट्रेशन के लिए मारामारी
धनबाद: रोजगार मेले को लेकर इंप्लायमेंट एक्सचेंज में रजिस्ट्रेशन के लिए मारामारी हो रही है. शनिवार को बड़ी संख्या में आवेदक जुट गये. शीघ्र फॉर्म की मांग को लेकर हो-हंगामा शुरू हो गया. सहायक निदेशक दशरथ अंबुज ने खुद मोरचा संभाला. उन्होंने अभ्यर्थियों को एक-एक कर फॉर्म दिया. तब जाकर आवेदक शांत हुए. गोल्फ ग्राउंड […]
धनबाद: रोजगार मेले को लेकर इंप्लायमेंट एक्सचेंज में रजिस्ट्रेशन के लिए मारामारी हो रही है. शनिवार को बड़ी संख्या में आवेदक जुट गये. शीघ्र फॉर्म की मांग को लेकर हो-हंगामा शुरू हो गया. सहायक निदेशक दशरथ अंबुज ने खुद मोरचा संभाला. उन्होंने अभ्यर्थियों को एक-एक कर फॉर्म दिया. तब जाकर आवेदक शांत हुए. गोल्फ ग्राउंड में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग 24-25 अक्तूबर को रोजगार मेला लगा रहा है. ददई दुबे उद्घाटन करेंगे. इसमें धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर एवं रांची के साथ राज्य के बाहर के नियोजकों से करीब 6,060 रिक्तियां हैं. यह रिक्तियां 44 कंपनियों से हैं. मेले में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का राज्य के किसी भी इंप्लायमेंट एक्सचेंज में रजिस्टर्ड होना जरूरी है.
टूटा रिकॉर्ड : मेले के लिए मिली रिक्तियों ने पिछले चार सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विभागीय आंकड़ों के अनुसार गत चार साल में लगे रोजगार मेले में कुल पांच हजार दो सौ चौंसठ लोगों को नौकरी मिली है. जबकि इस बार मेले के लिए अबतक करीब 6060 रिक्तियों की सूचना मिली है.
एक नजर में रिक्तियां : केवल महिलाएं 525 पद, महिला एवं पुरुष 1800, मैट्रिक 150, साक्षर 25, 200 पद नि:शक्त के लिए इसमें 100 महिलाएं एवं 100 पुरुष, सेवानिवृत्त 150 एवं एक्स आर्मी के लिए 166 पद हैं. इसके साथ ही करीब 2000 रिक्तियां तकनीकी पदों के हैं. इसमें इंजीनियरिंग, आइटीआइ, डिप्लोमा, होटल मैनेजमेंट, नर्सिग, सेफ्टी मैनेजमेंट के आवेदक आवेदन कर सकते हैं.
दलालों से बच के : दलालों के चंगुल में न फंसे. ऐसी कोई जानकारी हो तो तुरंत बताएं, उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी. इसके लिए कार्यालय में बदरीनाथ पांडेय को जन शिकायत प्रभारी नियुक्त किया गया है. दशरथ अंबुज, सहायक निदेशक.