झारखंड पुलिस एसो : चुनाव की सरगरमी तेज

धनबाद : झारखंड पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय कमेटी के आठ नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. रांची में सात-आठ नवंबर को दो दिवसीय खुले महाधिवेशन में संगठन का चुनाव होगा. सात नवंबर को खुले महाधिवेशन का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. मौके पर राज्य के कई मंत्री, डीजीपी समेत वरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2015 8:40 AM
धनबाद : झारखंड पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय कमेटी के आठ नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. रांची में सात-आठ नवंबर को दो दिवसीय खुले महाधिवेशन में संगठन का चुनाव होगा. सात नवंबर को खुले महाधिवेशन का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे.
मौके पर राज्य के कई मंत्री, डीजीपी समेत वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे. आठ नवंबर को पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री के एक-एक तथा उपाध्यक्ष व संयुक्त मंत्री के दो-दो पदों के लिए चुनाव होगा. राज्यभर के छह सौ से अधिक डेलीगेट छह पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे.
17 अक्तूबर को नामांकन व 18 को स्क्रूटनी तथा नाम वापसी है. राज्य में पुलिस एसोसिएशन के सदस्य इंस्पेक्टर, दारोगा, जमादार, सार्जेंट मेजर व सार्जेंट स्तर के पुलिसकर्मी होते हैं. सभी 22 जिले, दो रेल जिले, विजिलेंस, स्पेशल ब्रांच, सीआइडी, वायरलेस व अग्निशमन शाखा एसो. से जुड़ी है. साढ़े आठ हजार पुलिस अफसरों में से छह सौ डेलीगेटों का चयन होगा.
सभी शाखा से 15 मेंबर पर एक डेलीगेट का चयन होगा. केंद्रीय कमेटी के चुनाव को लेकर एसोसिएशन दो गुट में बंटा है. वोटिंग को लेकर पूर्व की तरह जातीय गोलबंदी चल रही है. अध्यक्ष रहे सुनील कुमार इंस्पेक्टर से डीएसपी बन गये हैं. वहीं महामंत्री कमल किशोर इंस्पेक्टर चास के थानेदार हो गये हैं. संयुक्त मंत्री अक्षय राम एक पैनल से अध्यक्ष हैं तो श्यामानंद मंडल फिर से संयुक्त मंत्री पद के लिए ही लड़ रहे हैं.
एक गुट से इंस्पेक्टर बुधराम उरांव अध्यक्ष, महामंत्री के लिए अखिलेवर पांडेय, उपाध्यक्ष के लिए मुनींद्र राय व संयुक्त मंत्री के लिए श्यामानंद मंडल चुनाव लड़ेंगे. दूसरे गुट से अक्षय राम (दारोगा) अध्यक्ष, योगेंद्र सिंह (दारोगा) महामंत्री व सिद्दकी उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. जातीय आधार पर गोलबंदी हो रही है. राज्य पुलिस एसोसिएशन के सदस्य खेमेबंदी कर अपने-अपने संभावित पैनल के पक्ष में प्रचार में जुट गये हैं.

Next Article

Exit mobile version