भूली में अहले सुबह फायरिंग में युवक घायल
भूली. भूली ओपी अंतर्गत बी ब्लॉक शिव मंदिर के समीप शनिवार की अहले सुबह ए ब्लॉक निवासी सुमित कुमार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए केंद्रीय चिकित्सालय धनबाद मे भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. मामला प्रेम विवाह से जुड़ा […]
भूली. भूली ओपी अंतर्गत बी ब्लॉक शिव मंदिर के समीप शनिवार की अहले सुबह ए ब्लॉक निवासी सुमित कुमार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए केंद्रीय चिकित्सालय धनबाद मे भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. मामला प्रेम विवाह से जुड़ा है.
घटना की सूचना पाकर भूली ओपी प्रभारी अस्पताल पहुंचे तथा घायल युवक से मामले की जानकारी लेकर घटनास्थल का मुआयना किया. भूली पुलिस ने घायल के फर्दबयान पर ई ब्लॉक निवासी श्रीराम सिंह, जुगन कुमार सिंह एवं दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. भूली ओपी प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
क्या है जख्मी प्रेमी का बयान : सुबह करीब साढ़े चार बजे मॉर्निंग वाक के लिए निकला था, तभी बी ब्लॉक शिव मंदिर के समीप बिना नंबर की सिल्वर कलर की एक स्वीफ्ट कार मेरे आगे आकर रुकी. गाडी के गले गेट से जुगन कुमार सिंह तथा पिछले गेट से श्रीराम सिंह उतरे. ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति गाड़ी में ही बैठा था.
श्रीराम सिंह मुझे केस उठाने और मेरी पत्नी प्रिया को छोड़ने की धमकी देने लगे. इनकार करने पर जुगन सिंह ने मुझे थप्पड़ मारा और श्रीराम सिंह ने गाली गलौज करते हुए कट्टा निकालकर मेरे सीने में सटा दिया. मैंने बचने के लिए हाथ ऊपर किया तो श्री राम सिंह के द्वारा चलायी गयी गोली मेरे बायें कंधे को छूते हुए निकल गयी. मैं लड़खराने लगा तभी जुगन ने भी देसी कट्टा निकालकर मेरे ऊपर फायर किया जो गोली मुझे नहीं लगी. इसके बाद मैं नीचे गिर गया और वे सभी बी ब्लॉक की ओर भाग निकले.
प्रेमिका दबाव में
सुमित ने बताया है कि हमले का मुख्य कारण हमारा प्रेम विवाह है. मैं श्री राम सिंह की पुत्री प्रिया से प्रेम करता था और उससे वर्ष 2014 मे ही कोर्ट मैरेज कर लिया था. लेकिन अब प्रिया अपने परिवारवालों के दबाव मे शादी से इनकार करती है और मेरे पास नहीं आती है. इसे लेकर मैंने न्यायालय में मुकदमा दायर किया है जो अभी लंबित है.
खुद नहीं रहना चाहती साथ
इधर आरोपी श्रीराम सिंह की पत्नी रमला देवी ने आरक्षी उपाधीक्षक को आवेदन देकर कहा है कि सुमित साजिश के तहत खुद ही गोली मारकर मेरे पति श्रीराम सिंह एवं भतीजा जुगन सिंह को फंसा रहा है, जबकि मेरी बेटी खुद उसके साथ नहीं रहना चाहती तथा कोर्ट मैरेज रद्द करने के लिए न्यायालय में मामला दायर किया है, जिसका फैसला जल्द आने वाला है. इसीलिए उसने मेरे पति एवं भतीजे को फंसाने के लिए साजिश रची है