शांति भंग किया तो कड़ी कार्रवाई
धनबाद : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को टाउन हाॅल में हुई. अध्यक्षता डीसी केएन झा ने की. बैठक में तमाम विभागीय अधिकारी, शांति समिति के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. अपने संबोधन में डीसी ने कहा कि दुर्गापूजा व मुहर्रम भाईचारे के साथ मनायें. एक-दूसरे की भावनाओं […]
धनबाद : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को टाउन हाॅल में हुई. अध्यक्षता डीसी केएन झा ने की. बैठक में तमाम विभागीय अधिकारी, शांति समिति के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. अपने संबोधन में डीसी ने कहा कि दुर्गापूजा व मुहर्रम भाईचारे के साथ मनायें. एक-दूसरे की भावनाओं का कद्र करें. आयोजन समिति के लोग भी भीड़ को नियंत्रित करते रहें. किसी भी तरह की सूचना प्रशासन के अधिकारी को दें.
सहायता चाहिए तो संपर्क करें. शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें. झरिया व वासेपुर के लोगों ने दुर्गापूजा के मद्देनजर मुहर्रम जुलूस नहीं निकालने का निर्णय किया, यह सराहनीय कदम है. एसपी राकेश बंसल ने कहा कि सभी धर्म का एक ही सार है, वसुधैव कुटुंबकम्. हम सभी आपस में एक परिवार हैं.
दो लोग आपस में लड़ते हैं, और बाद में इसे धर्म से जोड़ देते हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित करें. शराब पीकर पूजा पंडालों या जुलूस में आने वाले लोगों को दूर रखें, नहीं माने तो हमें सूचना दें. पंडालों में सीसीटीवी लगायें. पूजा के दौरान बड़ी गाड़ियों पर कुछ घंटों के लिए रोक लगाना है या रूट चेंज करना है, इस पर काम हो रहा है. विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि धनबाद की जनता अमन पसंद हैं. मिलजुल कर पर्व मनाना है. मुहर्रम जुलूस नहीं निकालने की घोषणा सराहनीय है. मौके पर एसडीएम महेश संथालिया, डीटीओ रविराज शर्मा, डा जयंत कुमार आदि पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे.
कतरास में कमेटी में दो हिंदू-दो मुसलिम : एसपी ने बताया कि कतरास में कुछ वर्ष दुर्गापूजा व मुहर्रम कमेटी से चार-चार लोग चुने जाते थे. इसमें दोनों धर्मों के लोगों की समान भागीदारी रहती थी. इन्हीं के माध्यम से दुर्गपूजा का विसर्जन व मुहर्रम जुलूस निकाले जाते थे. इस बार इसी व्यवस्था को लागू किया जायेगा. जल्द कतरास में इस बाबत बैठक करनी है.
शांति समिति में महिलाओं की भागीदारी करें: बैठक के दौरान शिकायत आयी कि शांति समिति में महिलाओं को नहीं रखा जाता है. इस पर डीसी व एसपी ने भी संबंधित थाने को कहा कि महिलाओं की भागीदारी होनी चाहिए. इसके लिए पहल करनी चाहिए. महिलाएं सीखती हैं, तो दूसरा जेनेरेशन भी सीखता है.
वासेपुर व झरिया में नहीं निकलेगा जुलूस
वासेपुर के पार्षद निसार आलम ने कहा कि भूली में दुर्गापूजा के दौरान लाखों लोग आते हैं. ऐसे में अमन चैन के लिए मुहर्रम का जुलूस हमलोग नहीं निकालेंगे. पूरे क्षेत्र में लगभग 20-22 अखाड़ा कमेटियां हैं. वहीं कतरास के जावेद रजा ने कहा कि पूजा में भक्तों के लिए मुसलिम समुदाय जन स्वास्थ्य केंद्र खोलेगा.
किसने क्या कहा
कतरास निवासी जावेद रजा ने कहा कि यहां पूजा में लाखों लोग आते हैं. लेकिन आउटसोर्सिंग कंपनियां के वाहनों से सड़क की स्थिति खराब हो गयी है. वहीं धूल कण से भक्तों को परेशानी होगी. इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल कदम उठाने की बात कही. वहीं झरिया के सदस्यों ने कहा कि लक्ष्मीनिया मोड़ से बाटा मोड़ तक लाइट लगी है, लेकिन जलती नहीं है. ननि के अधिकारियों ने जल्द जलाने की बात कही. बैठक में गुरमीत सिंह डांग, तारापदो धीवर, चंद्रदेव यादव, प्रिंस शर्मा आदि ने कई सवाल किये.