रुकना भूल गयी पूजा स्पेशल ट्रेन

धनबाद : धनबाद मंडल के हजारीबाग रोड स्टेशन पर सोमवार को इंदौर से चलकर कोलकाता जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन (09311) रुकना भूल गयी. इस कारण कई यात्रियों को दूसरे स्टेशन पर उतरना पड़ा और कई की ट्रेन छूट गयी. इस ट्रेन का डाउन में रुकने का समय 16.58 बजे(शाम) है. ट्रेन लेट से चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 8:16 AM

धनबाद : धनबाद मंडल के हजारीबाग रोड स्टेशन पर सोमवार को इंदौर से चलकर कोलकाता जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन (09311) रुकना भूल गयी. इस कारण कई यात्रियों को दूसरे स्टेशन पर उतरना पड़ा और कई की ट्रेन छूट गयी. इस ट्रेन का डाउन में रुकने का समय 16.58 बजे(शाम) है. ट्रेन लेट से चल रही थी. हजारीबाग रोड स्टेशन में इंदौर-कोलकाता ट्रेन पकड़ने के लिए काफी यात्री इंतजार कर रहे थे.

वहीं इस ट्रेन से कई यात्री इस स्टेशन पर उतरने वाले थे, लेकिन ट्रेन यहां नहीं रुक कर आगे बढ़ गयी. इसके बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया़ आरोप है कि एक यात्री ने ट्रेन चालक से पूछताछ की तो चालक ने टिकट को फाड़ दिया. बाद में पारसनाथ स्टेशन में ट्रेन को रोका गया. वहां पर यात्रियों ने उतर कर जम कर हंगामा किया और स्टेशन मास्टर का घेराव किया़ आनन-फानन में यात्रियों को दूसरी ट्रेन से हजारीबाग रोड स्टेशन छोड़ा गया. वहीं ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों को पारसनाथ स्टेशन लाया गया और उन्हें ट्रेन पकड़वायी गयी. इस दौरान ट्रेन लगभग एक घंटा से ज्यादा समय तक पारसनाथ स्टेशन पर रुकी रही.

पूरे मामले की होगी जांच : आशीष कुमार
धनबाद रेल मंडल सीनियर डीसीएम आशीष कुमार ने बताया कि यह ट्रेन पूजा स्पेशल है. सामंजस्य में अभाव के कारण ऐसा हो सकता है़ ट्रेन का ठहराव हजारीबाग रोड में दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जायेगी. जिन यात्रियों को परेशानी हुई उन्हें दूसरी ट्रेन से भेजा गया़

Next Article

Exit mobile version