मुरहू में पादरी की गोली मारकर हत्या

बैंकमोड़ व मनईटांड़ क्षेत्र में अब नहीं कटेगी बिजली धनबाद : बैंकमोड़, मनईटांड सहित कुल सात फीडरों से जुड़े उपभोक्ताओं को अब निर्बाध बिजली मिलेगी. इन क्षेत्रों में अब पुटकी के अलावा यानी दो स्रोतों से बिजली आपूर्ति होगी. इसमें कुल 25 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. हीरापुर एवं नया बाजार के सहायक अभियंता प्रभाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 8:57 AM
बैंकमोड़ व मनईटांड़ क्षेत्र में अब नहीं कटेगी बिजली
धनबाद : बैंकमोड़, मनईटांड सहित कुल सात फीडरों से जुड़े उपभोक्ताओं को अब निर्बाध बिजली मिलेगी. इन क्षेत्रों में अब पुटकी के अलावा यानी दो स्रोतों से बिजली आपूर्ति होगी. इसमें कुल 25 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. हीरापुर एवं नया बाजार के सहायक अभियंता प्रभाकर कुमार ने बताया कि पुटकी से लाइन आती थी तो दुखहरणी मंदिर होते हुए मनईटांड तक जाती थी. उस लाइन में आये दिन गड़बड़ी होती थी. लेकिन गोधर से बैंकमोड़ तक कुल तीन किलो मीटर पोल और तार बिछाने के लिए एस्टीमेट पास हो गया है. इसके लिए वर्कऑर्डर भी अगले एक दो दिनों में निकल जाने की संभावना है. इसमें कुल 25 लाख रुपये लागत आयेगी. इसी महीने काम शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version