रेलवे ने भी की पूजा की भरपूर तैयारी

धनबाद. धनबाद रेल मंडल पूजा में भीड़ भाड़ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी टीम का गठन किया है. स्टेशन पर टिकट की दलाली पर रोक लगाने, स्टेशन परिसर में धोखाधड़ी आदि गड़बड़ी को रोकने के लिए सीनियर डीसीएम व सीनियर रेल कमांडेंट को जिम्मेदारी दी गयी है. स्टेशन परिसर में नकली टिकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 9:17 AM

धनबाद. धनबाद रेल मंडल पूजा में भीड़ भाड़ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी टीम का गठन किया है. स्टेशन पर टिकट की दलाली पर रोक लगाने, स्टेशन परिसर में धोखाधड़ी आदि गड़बड़ी को रोकने के लिए सीनियर डीसीएम व सीनियर रेल कमांडेंट को जिम्मेदारी दी गयी है. स्टेशन परिसर में नकली टिकट की बिक्री पर रोक लगाने का काम डीसीएम देखेंगे. स्टेशन व ट्रेन में टिकट चेकिंग अभियान डीसीएम चलायेंगे.

लगेंगे अतिरिक्त कोच: धनबाद से खुलने वाली दो ट्रेन गंगा-सतलज एक्सप्रेस व गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में ज्यादा वेटिंग होने पर अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की जायेगी. स्टेशन के मुख्य द्वार, टिकट घर, फुट ओवरब्रिज, आरक्षण कार्यालय, प्लेटफॉर्म आिद में अतिरिक्त बल की नियुक्ति की जायेगी.

धनबाद रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुखद यात्रा के लिए हरसंभव प्रयास करता है. इस बार खास तौर से तैयारी की गयी है. रेल के अधिकारी पूरे स्टेशन से लेकर परिचालन की मॉनीटरिंग करेंगे. यात्रियों को धनबाद रेल मंडल से जुड़े किसी तरह का सुझाव देना है तो धनबाद डीआरएम के फेसबुक व ट्वीटर पर दे सकते हैं.
संजय कुमार प्रसाद , रेल पीआरओ

Next Article

Exit mobile version