धनबाद : औषधि निरीक्षक कार्यालय हजारीबाग के आरएलए अरुण कुमार की टीम ने मनईटांड़ व जोड़ाफाटक में हाॅलसेल दवा दुकान से दवाओं का सैंपल जब्त किया.
टीम में ड्रग इंस्पेक्टर अर्चना भी शामिल थी. बताया जाता है कि दोनों के खिलाफ शिकायत मिली थी. टीम के अधिकारियों ने जब्त दवा को जांच के लिए रांची भेज दिया है. जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, श्री कुमार ने बताया कि मानकों के अनुसार ही दवाएं रखनी है.
गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पूरे प्रमंडल में इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. इधर, दवा के सैंपल लेने से कारोबारियों में हड़कंप है. दूसरी ओर, ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि धनबाद की दवा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. लोगों को जागरूक करने की भी कोशिश की जा रही है.