धनबाद: बड़ा गुरुद्वारा मटकुरिया प्रबंधन कमेटी को ले कर चल रहे विवाद में प्रशासन का डंडा चला. दोनों पक्षों के 13 लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई शुरू की गयी है. सभी को बुधवार को अनुमंडल न्यायालय में अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है.
किन-किन पर हुई है कार्रवाई : बैंक मोड़ थाना कांड संख्या 1021/ 13 के आलोक में पुलिस की अनुशंसा पर मंगलवार को अनुमंडल न्यायालय से प्रथम पक्ष के मनविंदर सिंह, हरभजन सिंह, अजीत सिंह, लाल सिंह, महेंद्र सिंह राजपाल, मनजीत सिंह सोनी तथा द्वितीय पक्ष के दलबारा सिंह, राजेंद्र सिंह चहल, सोनू चहल, गुरचरण सिंह, कमल माजा, तेजपाल सिंह एवं सतपाल सिंह पर धारा 107 के तहत नोटिस जारी किया गया है.
सभी को 23 अक्तूबर को अनुमंडल न्यायालय में अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है. इन सभी से लोक शांति भंग होने की आशंका पुलिस ने जतायी है.