डायबिटीज-हाइ ब्लड प्रेशर की चपेट में कोयलांचल
धनबाद: कोयलांचल के लोग तेजी से डायबिटीज-ब्लड प्रेशर की चपेट में आ रहे हैं. आलम यह है कि हर तेरहवां व्यक्ति को डायबिटीज है. जबकि सोलहवां व्यक्ति उच्च रक्त चाप (हाइ ब्लड प्रेशर) का शिकार है. यह खुलासा स्वास्थ्य विभाग की एनसीडी सेल (नन कम्यूनिकेबल डिजीज) द्वारा लोगों के एकत्र सैंपल के आधार पर हुआ […]
धनबाद: कोयलांचल के लोग तेजी से डायबिटीज-ब्लड प्रेशर की चपेट में आ रहे हैं. आलम यह है कि हर तेरहवां व्यक्ति को डायबिटीज है. जबकि सोलहवां व्यक्ति उच्च रक्त चाप (हाइ ब्लड प्रेशर) का शिकार है.
यह खुलासा स्वास्थ्य विभाग की एनसीडी सेल (नन कम्यूनिकेबल डिजीज) द्वारा लोगों के एकत्र सैंपल के आधार पर हुआ है. एनसीडी सेल ने जिले के सभी आठों सीएचसी, 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 141 स्वास्थ्य उप केंद्रों में जाकर फरवरी 2012 लेकर सितंबर 2013 तक 316542 लोगों की जांच की.
लोगों के रक्त के नमूने लिये गये. बीपी मापा गया. इस दौरान 25 हजार 842 लोग डायबिटीज, जबकि 20 हजार 382 लोग हाइ ब्लड प्रेशर से पीड़ित मिले. इस दौरान कई चौकाने वाले तथ्य भी नजर आये.