19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी के पास से स्टेशन तक रास्ते की तलाश

धनबाद: स्टेशन का रास्ता अब पुराना बाजार होकर नहीं जायेगा. उपायुक्त प्रशांत कुमार ने पुराना बाजार चेंबर की यह मांग मान ली है कि स्टेशन के दक्षिणी छोर के लिए डीएवी स्कूल (दरी मुहल्ला) के बगल से रास्ता निकाला जाये. मंगलवार को उपायुक्त ने इस सवाल पर समाहरणालय में बैठक की थी. पुराना बाजार चेंबर […]

धनबाद: स्टेशन का रास्ता अब पुराना बाजार होकर नहीं जायेगा. उपायुक्त प्रशांत कुमार ने पुराना बाजार चेंबर की यह मांग मान ली है कि स्टेशन के दक्षिणी छोर के लिए डीएवी स्कूल (दरी मुहल्ला) के बगल से रास्ता निकाला जाये.

मंगलवार को उपायुक्त ने इस सवाल पर समाहरणालय में बैठक की थी. पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष अजय नारायण लाल व सचिव मो सोहराब ने बताया कि पुराना बाजार की सड़क और लोड लेने की स्थिति में नहीं है. ऐसे ही यहां जाम लगते रहता है. डीसी को बताया गया कि डीएवी स्कूल ग्राउंड के समीप 42 फीट खाली जमीन उपलब्ध है. उसे समतल करवा कर पहुंच पथ तैयार किया जाये एवं सब्जी मंडी के पीछे से पुराना बाजार फाटक तक लाया जाय. वहां से स्टेशन के दक्षिणी सिरे तक पहुंचा जा सकता है. डीसी ने सव्रे के लिए एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपी एल दास के नेतृत्व में टीम गठित कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया.

अधिकारियों ने की स्थल जांच
उपायुक्त के निर्देश पर अधिकारियों ने मंगलवार को स्थल जांच की. डायमंड क्रासिंग, डीएवी ग्राउंड के पास वाली जमीन को देखा. स्थल सर्वे टीम में बीपीएल दास, अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) अमित कुमार, वरीय मंडल अभियंता, सीओ और चेंबर के पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें