चिरकुंडा में उद्यमी समेत तीन को बनाया बंधक

जिले मेंबच्‍चाचोर की अफवाह रुकने का नाम नहीं ले रही है. अजनबियों पर जैसे शामत आन पड़ी है. मंगलवार को इससे जुड़ी छह घटनाएं सामने आयीं. कई जगह निदरेष लोग पिटे. चिरकुंडा में एक उद्योगपति को लोगों ने नौ घंटे तक बंधक बनाये रखा. यहां तक कि उन्हें छुड़ाने गये लोगों को भी बंधक बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 10:02 AM

जिले मेंबच्‍चाचोर की अफवाह रुकने का नाम नहीं ले रही है. अजनबियों पर जैसे शामत आन पड़ी है. मंगलवार को इससे जुड़ी छह घटनाएं सामने आयीं. कई जगह निदरेष लोग पिटे. चिरकुंडा में एक उद्योगपति को लोगों ने नौ घंटे तक बंधक बनाये रखा. यहां तक कि उन्हें छुड़ाने गये लोगों को भी बंधक बना लिया. लोयाबाद थाना क्षेत्र में एक विक्षिप्त को पहले बच्च चोर समझ पीटा, फिर दुष्कर्म का आरोप लगा जेल भेज दिया गया. इस दौरान लोगों ने थानेदार को बंधक बना लिया. वे आरोपित को उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे. अक्तूबर माह में अभी तक इस प्रकार की 18 वारदात हो चुकी हैं.

चिरकुंडा/पंचेत: बुटवारी में सोमवार की रात बच्च चोर के संदेह में लोगों ने फैक्टरी संचालक सहित तीन व्यक्तियों को नौ घंटे तक बंधक बनाये रखा. इन्हें छुड़ाने पहुंचे ग्रामीण भी पांच घंटे बंधक बने रहे. मंगलवार को 10 बजे चिरकुंडा पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ और बंधक मुक्त हुए. लगभग 14 घंटे तक बच्च चोर के नाम पर बुटबाड़ी में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

क्या है मामला : बुटबाड़ी के मनोहर हार्डकोक परिसर स्थित शिवम् रिफ्रैक्टरी के लीज होल्डर डुमरकुंडा निवासी रामचंद्र गोस्वामी सोमवार की शाम सात बजे मुगमा के इंदिरा नगर निवासी शिवनंदन पासवान व संजय पासवान के साथ रिफ्रैक्टरी में माल दिखाने के लिए निकले थे. बुटबाड़ी में कुछ ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया. पहचान करने के बाद तीनों को उन्होंने छोड़ दिया. रामचंद्र ने बताया कि रात आठ बजे एक सौ की संख्या में ग्रामीण रिफ्रैक्टरी पहुंचे और जबरन तीनों को लाकर काली मंदिर में बंद कर दिया. उन्हें बच्च चोर कहा जा रहा था. रामचंद्र ने पहचान देते हुए अपनी बातों को रखा, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था. ग्रामीणों ने तीनों का मोबाइल भी ले लिया.

12 बजे रात में पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी आयी, लेकिन बंधक बने तीनों को मुक्त कराने का कोई प्रयास नहीं किया गया. सुबह लगभग पांच बजे ग्रामीण प्रेम रवानी ने तीनों को जाने के लिए कहा. इसके बाद वे चिरकुंडा थाना पहुंचे. इधर, प्रेम द्वारा तीनों को छोड़े जाने पर ग्रामीण उग्र हो गये और उसको ही मंदिर में बंद कर दिया. कुछ लोग उसे मारने-पीटने की तैयारी में थे. सूचना पर दस बजे चिरकुंडा पुलिस वहां पहुंची और प्रेम को मंदिर से निकाला.

आमने-सामने हुए ग्रामीण
प्रेम रवानी को बंधक बनाये जाने के मुद्दे पर बुटवाड़ी व चांच के ग्रामीण आमने-सामने हो गये. दोनों ओर से लाठी-डंडा तक निकल गया. इसके कारण चिरकुंडा-पंचेत पथ पर कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति बन गयी. कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत किया.

अफवाह से दिन भर परेशान रहे लोग
आज दिन भर चिरकुंडा क्षेत्र के लोग परेशान रहे. कभी स्कूल से, तो कभी टेंपो से बच्च लेकर भागने की अफवाह फैलती रही. एग्यारकुंड में सुबह में अफवाह के कारण 2-3 सौ लोग सड़क पर उतर गये. ग्रामीण क्षेत्र में इसके कारण विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति पर असर पड़ रहा है.

कानून हाथ में न लें : एसपी
लोग अफवाह पर ध्यान न दें. अगर कोई बच्च चोरी में पकड़ा जाता है तो तत्काल पुलिस को सौंप दें. किसी संदेही की सूचना की जानकारी भी स्थानीय थाना को दें. बच्च चोर के खिलाफ लिखित शिकायत करें, पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. किसी के साथ मारपीट न करें, कानून हाथ में न लें.

अनूप टी मैथ्यू, एसपी धनबाद

Next Article

Exit mobile version