धनबाद : राजस्थान की देवली जिला की टेक थाना की पुलिस शनिवार को धनबाद पहुंची. टेंक थाना में दर्ज जालसाजी व धोखाधड़ी से संबंधित मामले में नामजद बबलू व विनोद की तलाश की जा रही है. मामला बैंक अधिकारी बन एटीएमकोड पूछकर रकम निकासी का है. राजस्थान पुलिस बबलू व विनोद को खोज रही है जिसका पता धनबाद, झारखंड अंकित है.
दोनों के पिता का नाम व पूरा पता नहीं है. मुहल्ला व पिता के नाम नहीं रहने से दोनों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. राजस्थान पुलिस टीम बैंक मोड़ थाना भी गयी थी. नियामतपुर के मृत्युंजय शर्मा व एक महिला को भी पुलिस खोज रही है. पुलिस मोबाइल नंबर भी लेकर आयी है जिससे बैंक अधिकारी बनकर कॉल किया गया था. यूपी के राम कृपाल उर्फ सिपाही को भी पुलिस खोज रही है. किसी का पूरा पता पुलिस के पास नहीं है. पुलिस मोबाइल से फोन करने वालों के अलावा जिस खाते में राशि ट्रांसफर होकर गयी उसके धारक का भी नाम लेकर आयी है.