हस्ताक्षर से मुखिया जी करते हैं इनकार!
धनबाद: पारा शिक्षकों की उपस्थिति विवरणी में मुखिया जी हस्ताक्षर नहीं कर रहे और पल्ला झाड़ रहे हैं. विभाग ने किसी प्रकार का पत्र जारी नहीं किया कि मुखिया से हस्ताक्षर कराना है या मुखिया को करना है. झारखंड प्रदेश शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक संघ ने यह समस्याएं गिनायी है. जिला सचिव शेख सिद्दीकी ने कहा […]
धनबाद: पारा शिक्षकों की उपस्थिति विवरणी में मुखिया जी हस्ताक्षर नहीं कर रहे और पल्ला झाड़ रहे हैं. विभाग ने किसी प्रकार का पत्र जारी नहीं किया कि मुखिया से हस्ताक्षर कराना है या मुखिया को करना है.
झारखंड प्रदेश शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक संघ ने यह समस्याएं गिनायी है. जिला सचिव शेख सिद्दीकी ने कहा कि किस तिथि को हस्ताक्षर करायेंगे यह भी तय नहीं है. इसलिए पारा शिक्षक मुखिया से उपस्थिति विवरणी पर हस्ताक्षर नहीं करायेंगे.
26 को शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव : मो सिद्दीकी ने बताया कि 26 अक्तूबर को रांची में शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव के आवास का घेराव किया जायेगा. इसमें इस मुद्दे को प्रमुखता से रखा जायेगा. वहीं 28 को जिले के सभी बीआरसी में ग्राशिस द्वारा अनुमोदित पारा शिक्षकों की उपस्थिति विवरणी जमा की जायेगी और इस व्यवस्था का विरोध किया जायेगा. टुंडी एवं तोपचांची में मुखिया द्वारा अनुमोदित विवरणी जमा है. वहीं बाघमारा, निरसा, झरिया, बलियापुर, धनबाद व गोविंदपुर में विरोध के कारण ग्राशिस द्वारा अनुमोदित विवरणी जमा की जा रही है.