अरलगड़िया खदान में बढ़ रहा जल स्तर

पुटकी: पीबी एरिया के भागाबांध कोलियरी अंतर्गत बंद अरलगड़िया छह नंबर पीट खदान में लगातार जल स्तर बढ़ने से 13 एवं 18 नंबर डीप राइज से जलस्तर खदान के लेबल तक पहुंच गया है. जल स्तर के बढ़ने तथा अनियंत्रित होने की स्थिति में पीबी एरिया के पीबी प्रोजेक्ट खदान में कार्य के साथ-साथ उत्पादन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 10:35 AM

पुटकी: पीबी एरिया के भागाबांध कोलियरी अंतर्गत बंद अरलगड़िया छह नंबर पीट खदान में लगातार जल स्तर बढ़ने से 13 एवं 18 नंबर डीप राइज से जलस्तर खदान के लेबल तक पहुंच गया है.

जल स्तर के बढ़ने तथा अनियंत्रित होने की स्थिति में पीबी एरिया के पीबी प्रोजेक्ट खदान में कार्य के साथ-साथ उत्पादन भी प्रभावित होगा. हालांकि परियोजना पदाधिकारी जितेंद्र मल्लिक एवं कोलियरी प्रबंधक जयराम सिंह व विभिन्न कोलियरियों के एक्सपर्ट टीम के साथ युद्धस्तर पर पानी निकासी के लिए डटे हुए हैं. बढ़ते जलस्तर पर काबू पाने के लिए सात मोटर पंप लगाये गये हैं. सूत्रों की माने तो अरलगड़िया छह नंबर पीट खदान में प्रति घंटा प्वाइंट 3 मीटर जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है.

स्थिति नियंत्रण में : इस संबंध में पीबी एरिया क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आरपी वर्णवाल ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. सात पंपों से लगातार जल निकासी की जा रही है. साथ ही दो और नये पंप को खदान में उतारने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने पीबी प्रोजेक्ट कोलियरी खदान में जल स्तर बढ़ने की बात से इनकार किया.

Next Article

Exit mobile version