अपनी गन की गोली से गार्ड घायल
धनबाद. चीरागोड़ा में अपनी गन से गोली चलने से बैंक के कैश वैन का गार्ड गणेश रजक सोमवार की शाम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे कैश वैन से ही इलाज के लिए ले जाया गया. धनबाद थानेदार अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन जख्मी गार्ड के बारे में कुछ […]
धनबाद. चीरागोड़ा में अपनी गन से गोली चलने से बैंक के कैश वैन का गार्ड गणेश रजक सोमवार की शाम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे कैश वैन से ही इलाज के लिए ले जाया गया. धनबाद थानेदार अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन जख्मी गार्ड के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है. गोली किन परिस्थितियों में चली उसका पता लगाया जा रहा है.
कैश वैन चीरागोड़ा एटीएम में पैसा डालने आया था. सीएमएस के कर्मी कैश लेकर एटीएम में डाल रहे थे. गार्ड वैन में ही बैठा हुआ था. स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक की सीट के पीछे बैठा बंदूकधारी गार्ड मोबाइल पर वीडियो देख रहा था.
इसी दौरान एटीएम का गार्ड भी गाड़ी में आकर बैठ गया. अचानक गन से गोली चल गयी जो गार्ड के सीने में बांयी ओर लगी. काफी खून गिरने लगा. खून जमीन पर एटीएम के सामने भी गिरा हुआ था. गार्ड बेहोश हो गया. आनन-फानन में सीएमस के लोग वैन से जख्मी गार्ड को लेकर चल दिये. गार्ड को बोकारो, दुगार्पुर या कहां इलाज के लिए ले जाया गया है इसका पता नहीं चल रहा है.