पैदल ओवरब्रिज पार करने में बरतें सावधानी

धनबाद : नया बाजार से बैंक मोड़ को जोड़ने वाले ओवरब्रिज पर राहगीरों के लिए बनाये गये स्लैब टूटे हुए हैं. ऐसे में बिना सतर्क रहे इधर से गुजरना किसी खतरे से कम नहीं है. कई लोग अनजाने में इधर से गुजरते वक्त चोटिल भी हो चुके हैं. मरम्मत की घोषणाओं के बाद भी पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2015 8:38 AM

धनबाद : नया बाजार से बैंक मोड़ को जोड़ने वाले ओवरब्रिज पर राहगीरों के लिए बनाये गये स्लैब टूटे हुए हैं. ऐसे में बिना सतर्क रहे इधर से गुजरना किसी खतरे से कम नहीं है. कई लोग अनजाने में इधर से गुजरते वक्त चोटिल भी हो चुके हैं. मरम्मत की घोषणाओं के बाद भी पूजा से पहले टूटे स्लैब को विभाग नहीं बदल सका.

पूजा में आने वाले श्रद्धालुओं को यहां विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. ज्ञात हो कि ओवरब्रिज के ऊपर से मैथन जलापूर्ति योजना की पाइप लाइन गुजारी गयी है. पाइप के ऊपर पैदल चलने के लिए फुट ब्रिज बनाया गया था. लेकिन मेंटेनेंस नहीं होने के कारण कई जगहों पर स्लैब टूट गये हैं.

जर्जर है ओवरब्रिज: ओवरब्रिज फिलहाल जर्जर स्थिति में है. पाइप लाइन पार होने, नीचे ट्रेनों के स्पीड बढ़ने व वाहनों के दबाव से पुल में लचीलापन लगभग खत्म हो गया है. पुल कठोर हो गया है. एनएच विभाग ने जिला प्रशासन को भी मामले से अवगत कराया है. लेकिन ओवरब्रिज की मरम्मत का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है. कई जगहों पर रेलिंग टूट-टूट कर गिर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version