शराब नहीं पिलायी तो घोंपा चाकू
धनबाद. बैंकमोड़ थाना अंतर्गत आरा मोड़ मारुफ गंज निवसी सत्यनारायण यादव को गुरुवार को अपने दोस्तों को शराब नहीं पिलाना महंगा पड़ा. उसके दोस्तों ने गुस्से में आकर उसके शरीर पर चाकू से वार कर दिया. बैंकमोड़ पुलिस ने इस संबंध में एक दोस्त दिनेश लोहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं दूसरा […]
धनबाद. बैंकमोड़ थाना अंतर्गत आरा मोड़ मारुफ गंज निवसी सत्यनारायण यादव को गुरुवार को अपने दोस्तों को शराब नहीं पिलाना महंगा पड़ा. उसके दोस्तों ने गुस्से में आकर उसके शरीर पर चाकू से वार कर दिया. बैंकमोड़ पुलिस ने इस संबंध में एक दोस्त दिनेश लोहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं दूसरा दोस्त किशना यादव फरार है.
पुलिस ने बताया कि सत्यनारायण ऑटो चालक है. गुरुवार की शाम वह अपने घर के पास बैठा हुआ था. तभी वहीं के किशना यादव व दिनेश लोहार पहुंचे. दोनों ने सत्यनारायण से कहा कि दिन भर कमाये हो, पूजा के अवसर पर पिलाओ. लेकिन सत्यनारायण ने कहा कि पैसे नहीं है.
इसके बाद किशना ने कहीं से एक चाकू का इंतजाम किया और दिनेश लोहार को दे दिया. दोनों उसे अंधेरा स्थान पर ले गये और लगातार चाकू से वार करना शुरू कर दिया. इस दौरान उन दोनों ने गरदन, पेट, छाती, कंधा व अन्य स्थानों पर वार किया. सत्यनारायण इस दौरान हल्ला करने लगा और आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. लोगों को आते देख दोनों भाग गये. पुलिस भी मौके पर पहुंची और सत्यानारायण को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भरती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.