ढुलू के दबाव से आहत सिजुआ महाप्रबंधक ने सौंपा इस्तीफा

सिजुआ: बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र संख्या चार के जीएम जेपी गुप्ता ने शुक्रवार को बाघमारा विधायक ढुलू महतो के दबाव से आहत होकर इस्तीफा दे दिया है. जीएम श्री गुप्ता ने इस संबंध में कंपनी के सीएमडी एन कुमार को इस्तीफा इ-मेल से भेज दिया है. जीएम जेपी गुप्ता ने बताया कि एक घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 8:23 AM

सिजुआ: बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र संख्या चार के जीएम जेपी गुप्ता ने शुक्रवार को बाघमारा विधायक ढुलू महतो के दबाव से आहत होकर इस्तीफा दे दिया है. जीएम श्री गुप्ता ने इस संबंध में कंपनी के सीएमडी एन कुमार को इस्तीफा इ-मेल से भेज दिया है. जीएम जेपी गुप्ता ने बताया कि एक घटना के बाद मुआवजा के संबंध में विधायक के अव्यावहारिक फैसले से मैं काफी आहत हूं. बिना किसी मद का मैं कहां से मुआवजा दे सकता हूं.

मानसिक दबाव में काम करने से अच्छा है इस्तीफा देना. इस मामले की जानकारी जब सिजुआ क्षेत्र के कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन को हुई तो सिजुआ गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता कर घटना की कड़ी निंदा की. प्रेसवार्ता में सदस्यों ने कहा कि निचितपुर कोलियरी में दैनिक मजदूर धर्मेंद्र भुइयां की करंट लगने से मौत हो गयी. विधायक ढुलू महतो ने वहां पहुंचकर आंदोलन कर जीएम का हवाला देकर चार लाख मुआवजा की घोषणा करवा दी. इस पर जीएम जेपी गुप्ता ने आहत होकर अपना इस्तीफा सौंप दिया.

सीएमओएआइ बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय ने कहा कि दबाव बनाकर विधायक ने अनुचित रूप मुआवजे की घोषणा की है. जीएम द्वारा ऐसी किसी भी राशि की घोषणा नहीं की गयी है. विधायक ने एकतरफा फैसला दिया है. कंपनी में मुआवजा देने का ऐसा कोई प्रावधान ही नहीं है. जरूरत पड़ी तो एसोसिएशन मुख्यमंत्री से मिल कर मामले की शिकायत करेगा. अगर जीएम का त्याग पत्र मंजूर हुआ तो सभी कोल अधिकारी सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे. बैठक में इस मुद्दे को लेकर जल्द ही सीएमडी से भी मिलने का निर्णय लिया गया. बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय, पीके सिंह, आनंद प्रसाद, आरके सेठ, बीके पांडे, आरएन प्रसाद आदि थे.

Next Article

Exit mobile version