शिक्षा मंत्री का पुतला दहन
धनबाद: टेट परीक्षा पास भोजपुरी व मगही भाषी अभ्यर्थियों के खिलाफ शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव के बयान का कोयलाचंल में जोरदार विरोध हो रहा है. गुरुवार को जन शक्ति छात्र संघ की ओर से रणधीर वर्मा चौक पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया. इस दौरान संघ के अध्यक्ष सह उप मेयर नीरज सिंह ने […]
धनबाद: टेट परीक्षा पास भोजपुरी व मगही भाषी अभ्यर्थियों के खिलाफ शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव के बयान का कोयलाचंल में जोरदार विरोध हो रहा है. गुरुवार को जन शक्ति छात्र संघ की ओर से रणधीर वर्मा चौक पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया. इस दौरान संघ के अध्यक्ष सह उप मेयर नीरज सिंह ने कहा कि मंत्री अपने बयान से झारखंड में विष फैल रही है.
कार्यक्रम में राज आनंद सिंह, विकास साव, विक्की अग्रवाल, संतोष सिंह, प्रमोद सिंह, राजा यादव, मनोज, नीरज, मनीष, प्रमोद, निखिल, मुन्ना तिवारी, नन्हे सिंह सहित कई छात्र मौजूद थे.
इधर, अभाविप ने भी शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया. कार्यक्रम में रोहित कुमार महतो, भोलानाथ महतो, महेंद्र साव, विजय कुमार, संदीप कुमार साव, राज किशोर प्रमाणिक, रघु तिवारी, सतीश कुमार यादव शामिल थे.