11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्वेशन काउंटर पर चौकसी बढ़ी

धनबाद: तत्काल टिकट के काउंटर पर दलालों के हावी होने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद रेल प्रशासन की चौकसी अब बढ़ गयी है. शुक्रवार को तत्काल टिकट के समय आरपीएफ इंस्पेक्टर व रेल अधिकारी रिजर्वेशन काउंटर पर तैनात थे. गुरुवार को सीनियर डीसीएम ने रिजर्वेशन काउंटर पर लगे सीसी टीवी कैमरा का फुटेज […]

धनबाद: तत्काल टिकट के काउंटर पर दलालों के हावी होने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद रेल प्रशासन की चौकसी अब बढ़ गयी है. शुक्रवार को तत्काल टिकट के समय आरपीएफ इंस्पेक्टर व रेल अधिकारी रिजर्वेशन काउंटर पर तैनात थे. गुरुवार को सीनियर डीसीएम ने रिजर्वेशन काउंटर पर लगे सीसी टीवी कैमरा का फुटेज देखा और कई दलाल व तीन आरपीएफ जवान को चिह्न्ति किया था.

रिजर्वेशन काउंटर पर हुई वीडियोग्राफी : शुक्रवार को सवा नौ बजे आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके सिंह दल बल के साथ रिजर्वेशन काउंटर पहुंचे. इस दौरान एसीएम चंद्रशेखर आजाद स्नेही भी मौजूद थे.

काउंटर में खड़े यात्रियों की वीडियो ग्राफी हुई. काउंटर में लगे यात्रियों के चेहरे व काउंटर के रेल कर्मी को कैमरा में कैद किया गया. एसीएम व इंस्पेक्टर ने सभी यात्रियों का फार्म व आईडी प्रूफ चेक किया. किसी-किसी यात्री का पूरा विवरण लिया गया. बताया जाता है कि रिजर्वेशन काउंटर को दलाल मुक्त करने के लिए लगातार वीडियोग्राफी लगातार होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें