दो बालू घाटों की नीलामी स्थगित
धनबाद: जिले के तोपचांची प्रखंड के दो बालू घाटों की नीलामी आज जिला प्रशासन द्वारा अचानक स्थगित किये जाने से स्थानीय छोटे ठेकेदारों में भारी रोष है. अब यह नीलामी 19 नवंबर को होगी. ठेकेदारों ने सीधे मुख्यमंत्री पर बोली स्थगित करने का आरोप लगाया है, जबकि उपायुक्त ने क्षेत्र के मुखिया द्वारा एनओसी के […]
धनबाद: जिले के तोपचांची प्रखंड के दो बालू घाटों की नीलामी आज जिला प्रशासन द्वारा अचानक स्थगित किये जाने से स्थानीय छोटे ठेकेदारों में भारी रोष है. अब यह नीलामी 19 नवंबर को होगी. ठेकेदारों ने सीधे मुख्यमंत्री पर बोली स्थगित करने का आरोप लगाया है, जबकि उपायुक्त ने क्षेत्र के मुखिया द्वारा एनओसी के लिए पैसे मांगे जाने की शिकायत के बाद इसे टालने की बात कही है.
पूरी थी तैयारी : शुक्रवार को समाहरणालय में दो बालू घाट की नीलामी होनी थी. तोपचांची स्थित जीतपुर व चैता घाट के दो बालू घाटों की नीलामी के लिए कुल पांच ठेकेदार पहुंचे थे. दोपहर बाद उपायुक्त प्रशांत कुमार समाहरणालय पहुंचे. उनके पहुंचने के बाद नीलामी स्थगित करने की घोषणा की गयी. तोपचांची से आये ठेकेदार लालचंद महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर जिला प्रशासन ने अंतिम समय में नीलामी को स्थगित किया. ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री एवं उनके परिजनों पर कई आरोप लगाये. कहा कि मुंबई की कंपनी को ठेका देने के लिए यह सब हो रहा है. सनद हो कि वर्ष 2011 में इन दोनों बालू घाट की नीलामी में किसी के द्वारा टेंडर नहीं डालने के कारण रद्द कर दी गयी थी. जीतपुर घाट की न्यूनतम राशि 9, 23700 व चैता घाट की न्यूनतम राशि 2,14900 राशि तय की गयी है.
खुलकर बोली में भाग लें बसंत सोरेन : नीरज
डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन के इशारे पर सभी जगह बालू घाट की नीलामी में गड़बड़ी की जा रही है. अगर श्री सोरेन को व्यवसाय करना है तो खुल कर सामने आयें एवं बोली लगायें. कहा कि ठेकेदारों, सिंडिकेट के सदस्यों को प्रशासनिक महकमा द्वारा धमकाया भी जा रहा है.
मुखिया के खिलाफ शिकायत मिली है
क्षेत्र के मुखिया के खिलाफ एनओसी की एवज में पैसे मांगने की शिकायत मिली है. इस कारण आज नीलामी स्थगित की गयी है, रद्द नहीं. जल्द ही किसी वरीय अधिकारी से आरोपों की जांच करायी जायेगी. प्रशांत कुमार, डीसी