आइएसएम में कॉन्सेटो आज से

धनबाद. आइएसएम में तीन दिवसीय कॉन्सेटो 2015 रोबो ओलंपस उत्सव शुरू होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन बुधवार की शाम छह बजे पेनमैन हॉल में उपायुक्त कृपानंद झा करेंगे. तीन दिवसीय कार्यक्रम (29, 30 एवं 31 अक्तूबर )में देश भर से विभिन्न तकनीकी संस्थानों से बड़ी संख्या में प्रतियोगी शरीक होंगेंे. इस दौरान मोबाइल ऑपरेट रोबोटिक्स पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 9:12 AM

धनबाद. आइएसएम में तीन दिवसीय कॉन्सेटो 2015 रोबो ओलंपस उत्सव शुरू होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन बुधवार की शाम छह बजे पेनमैन हॉल में उपायुक्त कृपानंद झा करेंगे. तीन दिवसीय कार्यक्रम (29, 30 एवं 31 अक्तूबर )में देश भर से विभिन्न तकनीकी संस्थानों से बड़ी संख्या में प्रतियोगी शरीक होंगेंे. इस दौरान मोबाइल ऑपरेट रोबोटिक्स पर कार्यशाला तथा एक्वा रॉकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा.

अंतिम दिन क्विज होगा. कार्यक्रम में वर्ग 9-12 कक्षा तक के स्कूली बच्चों को खगोल विज्ञान की भी जानकारी दी जायेगी. कार्यक्रम के दौरान 29 अक्तूबर की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत स्टार नाइट बैंड का भी आनंद लेने का मौका छात्रों को मिलेगा. कॉन्सेटो के को-ऑर्डिनेटर विजय केशवानी के अनुसार रोबोटिक्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को 40 हजार रुपये कैश तक का पुरस्कार दिया जाता है. प्रथम स्थान पाने वाले को 4 हजार, द्वितीय स्थान पाने वाले को 3 हजार तथा तृतीय स्थान पाने वाले को 2 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version