मनईटांड़ छठ तालाब में पानी कम, सफाई शुरू
धनबाद: महापर्व छठ को लेकर नगर निगम की ओर से सोमवार से मनईटांड़ छठ तालाब की सफाई शुरू हो चुकी है. लेकिन तालाब को पूरी तरह साफ करना इस साल भी संभव नहीं लगता है. छठ व्रतियों का मानना है कि छठ पर तालाब के ऊपर-ऊपर तो सफाई की जाती है लेकिनतालाब के अंदर सफाई […]
धनबाद: महापर्व छठ को लेकर नगर निगम की ओर से सोमवार से मनईटांड़ छठ तालाब की सफाई शुरू हो चुकी है. लेकिन तालाब को पूरी तरह साफ करना इस साल भी संभव नहीं लगता है. छठ व्रतियों का मानना है कि छठ पर तालाब के ऊपर-ऊपर तो सफाई की जाती है लेकिनतालाब के अंदर सफाई नहीं हो पाती. इससे छठव्रतियों को संतोष नहीं हो पाता है. इस साल तालाब में पानी भी काफी कम है.
क्या है स्थिति: स्थानीय लोगों का कहना है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी जलकुंभी, तालाब में विसर्जित प्रतिमा के अवशेष व पूजन सामग्रियों की सफाई तो हो जायेगी. लेकिन मनईटांड़ के विभिन्न इलाकों से नाले का गंदा पानी तालाब में गिराने पर जबतक रोक नहीं लगायी जायेगी तक तालाब को पूरी तरह साफ करना संभव नहीं है. छठ तालाब तक जाने वाले रास्ते पर भी मुहल्ले का गंदा पानी बहता है. इससे भी छठ व्रतियों को काफी परेशानी होती है.
कहां के छठव्रती पहुंचते हैं : यह छठ तालाब काफी पुराना है. यहां बड़ी संख्या में छठ व्रती पहुंचते हैं. यहां मनईटांड़, कुम्हार पट्टी, बैंक कॉलोनी, गांधी नगर, गांधी रोड तथा गजुआटांड़, सिंघाड़ा तालाब के पास रहने वाले छठ व्रती पहुंचते हैं.