अभियंता के घर डकैती

पुटकी: मुनीडीह ओपी क्षेत्र के बालूडीह स्थित पावर स्पोर्ट नगर में मंगलवार की देर रात नकाबपोश सशस्त्र अपराधियों ने मुनीडीह कोल वाशरी में कार्यरत सहायक अभियंता के. सान्याल के घर डाका डाला. डकैत जेवरात और नकद दो हजार, मोबाइल आदि लेकर भाग निकले. डकैतों की पिटाई से गृहस्वामी घायल भी हो गये. सूचना मिलते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 8:25 AM

पुटकी: मुनीडीह ओपी क्षेत्र के बालूडीह स्थित पावर स्पोर्ट नगर में मंगलवार की देर रात नकाबपोश सशस्त्र अपराधियों ने मुनीडीह कोल वाशरी में कार्यरत सहायक अभियंता के. सान्याल के घर डाका डाला. डकैत जेवरात और नकद दो हजार, मोबाइल आदि लेकर भाग निकले. डकैतों की पिटाई से गृहस्वामी घायल भी हो गये. सूचना मिलते ही मुनीडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची और गृहस्वामी का मुनीडीह अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया. शाम को डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) डीएन बंका तफ्तीश करने घटनास्थल पहुंचे.
जागने पर भिड़ाया हथियार : सान्याल एवं उनकी पत्नी शुक्ला सान्याल अपने कमरे में सोये हुए थे.

घर में इनके अलावा और कोई नहीं था. गृहस्वामी ने बताया कि रात को पौने दो बजे उनकी पत्नी को अभास हुआ कि घर में चोर घुसा है. इस दौरान सान्याल ने उठकर हॉल का लाइट आन किया. इसी दौरान पहले एक फिर चार अपराधियों ने उनको भाला एवं पत्नी को पिस्तौल सटाकर चुप करा दिया. डकैत सान्याल से कैश की मांग कर रहे थे. इनकार करने पर उनके साथ मारपीट भी की गयी. सान्याल के अनुसार डकैत दो हजार नगद, तीन मोबाइल, दो भर सोना के जेवर एवं चांदी ले गये. सभी अपराधी हिन्दी में बात कर रहे थे तथा सभी की उम्र 19-20 वर्ष होगी.

खिड़की तोड़ घुसे थे डकैत
पीछे के कमरे की खिड़की के दरवाजे को तोड़ने के पश्चात एक रॉड को हटा अपराधी अंदर घुसे. घटनास्थल का मुआयना करने से पता चलता है कि कोई एक पतला दुबला अपराधी अंदर प्रवेश कर शौचालय का दरवाजा खोलकर शेष अपराधियों को अंदर प्रवेश कराया होगा.

Next Article

Exit mobile version