– आदेश के बावजूद नहीं करायी एफआइआर
धनबाद : सहकारी गृह निर्माण समिति के नाम पर जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में धनबाद सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को शो कॉज किया गया है. कारण पृच्छा किया गया है कि आदेश के बाद भी कुसुम बिहार सह. गृह. नि. स. लि. कोलाकुसमा धनबाद व भारत कोकिंग कोल पदा सह.
गृह. नि. स. लि. कोयलानगर के अध्यक्ष व सचिव पर कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. जिला सहकारिता पदाधिकारी मंजू विभावरी ने बताया कि दोनों समितियों के अध्यक्ष व सचिव को रिकार्ड के लिए कई बार नोटिस दिया गया. रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराने के आलोक में धनबाद बीसीइओ अंजनी कुमार को एफआइआर का आदेश दिया गया था. लेकिन बीसीइओ की ओर से अग्रतर कार्रवाई नहीं की गयी.
इससे प्रतीत होता है कि धनबाद बीसीइओ भी संबंधित सोसाइटी के साथ मिले हुए हैं. शो कॉज मांगा गया है. इसके बाद विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जायेगी. सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष व सचिव पर नन प्रोडक्शन ऑफ रिकॉर्ड का केस दायर किया जायेगा.