धनबाद शहरी क्षेत्रों में पानी की कमी दूर करने के लिए नगर निगम अब 64 एमएलडी से बढ़ाकर 122 एमएलडी पानी की आपूर्ति करायेगा. इसके लिए एक जुलाई को शहरी क्षेत्रों में अतिरिक्त 58 एमएलडी पानी की आपूर्ति के लिए टेंडर खुलेगा. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद संभवत: एक अगस्त से शहर को 122 एमएलडी पानी मिलने लगेगा. यह निर्णय गुरुवार को नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने जलापूर्ति की समीक्षा बैठक कर लिया. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग 1 एवं 2 के कार्यपालक अभियंता,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग यांत्रिक के सहायक अभियंता, जुडको, एल एंड टी, एनआइएस, श्री राम ईपीसी के प्रतिनिधि शामिल हुए.
वर्तमान में 55 एमएलडी हो रही जलापूर्ति
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग 1 के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से वर्तमान जलापूर्ति को 55 एमएलडी से बढ़ाकर 65 एमएलडी किया जाएगा. जामाडोबा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से 10 एमएलडी से बढ़ाकर 47 एमएलडी एवं सिंदरी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से छह एमएलडी से बढ़ाकर 10 एमएलडी करने के लिए निविदा जारी की गयी है. वहीं जामाडोबा में बंद पड़े 19 जल मीनारों में जलापूर्ति चालू होने से बिग बाजार, स्टील गेट, मेमको, भूली, तेतुलमारी, कुसुंडा आदि क्षेत्रों में साथ ग्रामीण क्षेत्रों को भी इसका लाभ मिलेगा. एक जुलाई को अतिरिक्त 58 एमएलडी के लिए टेंडर खुलेगा. बैठक में नगर आयुक्त ने मैथन से आ रही राइजिंग पाइप में अवैध कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई करने एवं अवैध कनेक्शन काटने का निर्देश दिया.
कहां कितना एमएलडी पानी बढ़ाया गया
मैथन जलापूर्ति से 55 से बढ़ाकर 65 एमएलडी होगी जलापूर्ति, जामाडोबा जलापूर्ति से 13 से बढ़ाकर 47 एमएलडी होगी जलापूर्ति, सिंदरी जलापूर्ति से 06 से बढ़ाकर 10 एमएलडी होगी जलापूर्ति.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है